scorecardresearch
 

जानें कैसा है Sony का Xperia Z2

जापानी कंपनी सोनी के नए मोबाइल फोन एक्सपीरिया Z2 की भारत में कीमत है 49,990 रुपये.

Advertisement
X
Xperia Z2
Xperia Z2

जापानी कंपनी सोनी के नए मोबाइल फोन एक्सपीरिया Z2 की भारत में कीमत है 49,990 रुपये.

Advertisement

यह फोन अपने जबर्दस्त वीडियो कैमरे के लिए भी जाना जाएगा. इसका फ्रंट कैमरा 2.2 मेगापिक्सल 1080 p का है और रियर कैमरा 20.7 मेगापिक्सल का है, इसके फ्रंट कैमरे में 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा है जो आज तक किसी मोबाइल कैमरे में नहीं थी. इसका रियर कैमरा 27मिमी वाइड ऐंगल f/2.0 अपर्चर कस्टम 1/2.3 सोनी एक्समोर आरएस इमेज सेंसर से युक्त है.

इस मोबाइल के हार्डवेयर बेहतरीन हैं. इसमें एमएसएम 89784 एबी क्लासकॉम स्नैपड्रैगन 801 क्वाड कोर चिपसेट है. इसका रैम 3जीबी का है और इसमें 16जीबी बिल्ट इन स्टोरेज की क्षमता है. इसमें 64 जीबी का एक्सटर्नल कार्ड लगाया जा सकता है.

इसका स्क्रीन 5.2 इंच का है जिसमें ट्रिलुमिनस डिस्पले है जो एक्स-रियल्टी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करता है. इसका वजन 163 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.2 मिमी है. यह वाटर प्रूफ और डस्ट रेसिस्टेंट भी है. इसकी 3200 एमएएच की ताकतवर बैटरी 19 घंटे का टॉक टाइम देती है.

Advertisement

यह फोन तमाम खूबियों से भरपूर है लेकिन इसकी कमी है कि यह 4जी को सपोर्ट नहीं करता है. सोनी एक्सपीरिया Z2 कुछ ही दिनों में बिकना शुरू हो जाएगा. कंपनी ने इसकी कीमत 49,990 रुपये तय की है. इसमे एपएचडी क्रिकेट गेम, 3 महीनों के लिए फ्री बिगफ्लिकस सबस्क्रिपशन, 6 एचडी मूवी और 3,000 रुपये का सोनी केस भी मिलेगा.

देखिए हमारे गैजेट एक्‍सपर्ट सिद्धार्थ शर्मा इस फोन के बारे में क्‍या बता रहे हैं:

Advertisement
Advertisement