scorecardresearch
 

भारत में 8 मई से जलवा बिखेरेगा Xperia Z2

बड़ी स्‍क्रीन साइज और दमदार हार्डवेयर के साथ मशहूर इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी सोनी 8 मई से भारतीय स्‍मार्टफोन बजार में जलवा बिखेरने को तैयार है. कंपनी भारतीय बाजार में 8 मई को Xperia Z2 लॉन्‍च करने वाली है. यह 5.2 इंच की स्‍क्रीन साइज के साथ ही 20.7 MP कैमरा से लैस 4G फोन है. इसकी कीमत 55 हजार रुपये के करीब है.

Advertisement
X
सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 स्‍मार्टफोन
सोनी एक्‍सपीरिया जेड 2 स्‍मार्टफोन

बड़ी स्‍क्रीन साइज और दमदार हार्डवेयर के साथ मशहूर इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी सोनी 8 मई से भारतीय स्‍मार्टफोन बजार में जलवा बिखेरने को तैयार है. कंपनी भारतीय बाजार में 8 मई को Xperia Z2 लॉन्‍च करने वाली है. यह 5.2 इंच की स्‍क्रीन साइज के साथ ही 20.7 MP कैमरा से लैस 4G फोन है. इसकी कीमत 55 हजार रुपये के करीब है.

Advertisement

Z2 के फीचर्स की बात करें तो यह एक वाटर रेसिसटेंट और डस्‍ट प्रूफ है. यदि इस फोन को 1.5m पानी में 30 मिनट तक भी रखा जाए तो इस पर पानी का कोई असर नहीं होता है. फोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट पर काम करता है और इसमें 16GB की इनबिल्‍ट स्‍टोरेज क्षमता है.

दमदार प्रोसेसिंग स्‍पीड
सोनी का यह नया दमदार अवतार अपने प्रोसेसिंग स्‍पीड के मामले में भी कईयों को टक्‍कर देता है. फोन में क्‍वाड कोर 801 Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर लगा है और यह 3GB RAM के कारण बेहतरीन प्रोसेसिंग स्‍पीड देता है.

सोनी Xperia Z2 का पूरा ब्‍यौरा:
डिस्‍प्‍ले- 5.2 inch (1920 x 1080p)
एंड्रॉयड- 4.4 kitkat
प्रोसेसर- 801 Qualcomm Snapdragon (MSM8974AB) क्‍वाड कोर
हार्डवेयर- 2.3GHz Adreno 330 GPU
रैम- 3GB
स्‍टोरेज- 16GB इंटरनल, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 64GB तक बढ़ाया जा सकता है
कैमरा- 20.07 MP रियर, 2.2 MP फ्रंट कैमरा
फोकस- ऑटो फोकस
वीडियो शूट- 2160p(4K) videos@30fps रियर कैमरा
इंटरनेट कनेक्टिविटी- 4G, 3G, Wi-Fi, GPS
ब्‍लूटूथ- 4.0
बैटरी- 3200 mAh (नॉन रिमूवेबल)
टॉकटाइम- 19 घंटे
प्राइस- करीब 55 हजार रुपये

Advertisement
Advertisement