scorecardresearch
 

खुशखबरी! गूगल ला रहा तेज इंटरनेट स्‍पीड वाला मोबाइल नेटवर्क!

स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्‍या महंगा फोन लेने के बावजूद इंटरनेट स्‍पीड को लेकर आती है. हालांकि यह फोन से अधिक मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी अगर आप फोन पर इंटरनेट की स्‍पीड से परेशान हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. मशहूर टेक कंपनी गूगल अब मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में उतरने का मन बना रही है.

Advertisement
X
अब मोबाइल नेटवर्क की क्षेत्र में गूगल देगा दखल
अब मोबाइल नेटवर्क की क्षेत्र में गूगल देगा दखल

स्‍मार्टफोन यूजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्‍या महंगा फोन लेने के बावजूद इंटरनेट स्‍पीड को लेकर आती है. हालांकि यह फोन से अधिक मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी अगर आप फोन पर इंटरनेट की स्‍पीड से परेशान हैं तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है. मशहूर टेक कंपनी गूगल अब मोबाइल नेटवर्क के क्षेत्र में उतरने का मन बना रही है.

Advertisement

दरअसल, दुनिया को सबसे सफल मोबइल सॉफ्टवेयर 'एंड्रॉयड' और सर्च इंजन 'गूगल सर्च' देने वाली गूगल ने अब मोबाइल नेटवर्क बाजार में उतरने का फैसला किया है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी अब खुद का वायरलेस नेटवर्क शुरू करने की योजना बना रही है, जो यूजर को फोन करने से लेकर, मैसेज भेजने और इंटरनेट का इस्‍तेमाल करने की सुविधा देगी. कंपनी अमेरिका में पहले से ही सबसे तेज ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्‍शन की सुविधा उपलब्‍ध करवा रही है.

कम होगी कीमत
योजना के तहत गूगल मौजूदा मोबाइल नेटवर्क कंपनियों से ही 3जी और 4जी नेटवर्क खरीदकर उसे कम कीमत में यूजर तक पहुंचाएगा. ऐसी स्थिति में गूगल एक वर्चुअल मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर (MVNO) की भूमिका में होगा. यानी एक ऐसा नेटवर्क ऑपरेटर जो मौजूदा नेटवर्क के माध्‍यम से अपने सर्विस प्‍लान ग्राहकों तक पहुंचाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि एक MVNO कंपनी के खुद के ऑफर्स होते हैं और वह स्‍वतंत्र ऑपरेटर के तौर पर अपने खुद के स्‍टाफ और रणनीति के साथ काम करता है.

Advertisement
Advertisement