साउथ कोरियन कंपनी LG इस साल Google Nexus स्मार्टफोन नहीं बनाएगी. कंपनी Nexus 4 और Nexus 5 ला चुकी है जो दुनिया भर में काफी फेमस हुए थे. हाल में ही LG Nexus 5X लॉन्च हुआ है जिसे भी काफी अच्छा स्मार्टफोन माना जा रहा है. हालांकि लॉन्च होने के बाद इसकी कीमतों में 5,000 रुपये से ज्यादा की कटौती हुई है.
कंपनी के मुताबिक वह फिलहाल अपने डिवाइस पर ध्यान देना चाहती है. यह फैसला LG ने लिया है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान एक प्रवक्ता ने कहा कि इस फैसले के पीछे अपने ब्रांड और डिवाइस पर ज्यादा तवज्जो देना है. इस खबर से Nexus 5 के फैंस को निराशा होगी, क्योंकि स्टॉक एंड्रॉयड यूजर्स का एक तबका Nexus 5 को काफी पसंद करता है.
कंपनी ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन G5 भी बार्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया. यह एक मॉड्यूलर फोन है और कंपनी इससे सैमसंग के फ्लैगशिप Galaxy S7 को टक्कर देने की तैयारी में है.