scorecardresearch
 

जानिए Galaxy S7 से कैसे अलग है नया Galaxy S8

सैमसंग ने न्यू याॅर्क के एक इवेंट में  अपने दो नए स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लॉन्च कर दिया है. आइए जानते हैं कि ये नए फोन पुराने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S7 से कितने अलग हैं...

Advertisement
X
Galaxy S8 vs Galaxy S7
Galaxy S8 vs Galaxy S7

Advertisement

Galaxy सीरीज को आगे बढ़ाते हुए सैमसंग ने Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus को पेश किया, जिसमें नए फीचर्स दिए गए हैं जैसे- बेजेल-लेस, डुअल एज इनफिनिटी डिस्प्ले और बिक्सबी और इंटेलीजेंट इंटरफेस. इसके अलावा इसमें टॉप क्वालिटी सिक्योरिटी फीचर भी हैं जो बायोमैट्रिक टेक्नोलॉजी वाले आइरिश स्कैनर और फेशियल रिकग्निशन के साथ दिए गए हैं.

ये कुछ मेजर हाइलाइट बताए गए अब पढ़िए पूरी जानकारी और Galaxy S7, Galaxy S7 Edge और Galaxy S8, Galaxy S8 Plus में अंतर को जानिए.


(क्रेडिट सैमसंग)


Advertisement
Advertisement