स्पाइस और गूगल का नया स्मार्टफोन ड्रीम उनो H बाज़ार में आ गया है. यह हैंडसेट हिन्दी भाषियों के लिए खास तौर से बनाया गया है. इसमें हिन्दी भाषा का सपोर्ट तो है ही, इसका कीबोर्ड हिन्दी में है और गूगल के तमाम प्रॉडक्ट भी हिन्दी में हैं.
इनके अलावा इसमें आजतक, सोनी लाइव और हंगामा जैसे न्यूज चैनल देखने की भी व्यवस्था है. कंपनी का कहना है कि यह फोन उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और देश के अन्य हिस्सों के लोगों के लिए बनाया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 6,499 रुपये. यह ऐंड्रॉयड 4.4.4.(किटकैट) फोन है और इसका स्क्रीन 4.5 इंच का है.
इसका रियर कैमरा 5एमपी का है जिसमें एलईडी फ्लैश है. इसके फ्रंट में 2एमपी कैमरा है. दरअसल इसके फीचर स्पाइस ड्रीम उनो की ही तरह हैं जो कुछ महीनों पहले लॉन्च हुआ था.