scorecardresearch
 

स्पाइस ने पेश किया बेहद सस्ता डुअल सिम क्वर्टी फोन

स्पाइस मोबाइल ने एक बेहद सस्ता क्वर्टी फोन पेश किया है जो 1.3 Ghz डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह है स्टेलर 360 और यह ऐंड्रॉयड फोन है. स्पाइस स्टेलर 360 इस समय ऑनलाइन स्‍टोर्स पर 4,799 रुपये में उपलब्‍ध है.

Advertisement
X
स्‍पाइस स्‍टेलर 360
स्‍पाइस स्‍टेलर 360

Advertisement

स्पाइस मोबाइल ने एक बेहद सस्ता क्वर्टी फोन पेश किया है जो 1.3 Ghz डुअल कोर प्रॉसेसर से चलता है. यह है स्टेलर 360 और यह ऐंड्रॉयड फोन है. स्पाइस स्टेलर 360 इस समय ऑनलाइन स्‍टोर्स पर 4,799 रुपये में उपलब्‍ध है.

इसमें 3.5 इंच टीएफटी एलसीडी टच स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 480x320 पिक्सल है. मूल रूप से यह टच एंड टाइप स्मार्टफोन है. इसका वजन 120 ग्राम है. इसके चिपसेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह ऐंड्रॉयड 4.2 जेली बीन पर आधारित है. इसका रैम 512MB का है और इमसें 4जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड भी लगता है. यह डुअल सिम हैंडसेट 3जी को भी सपोर्ट करता है. इसके दोनों सिम 3जी को सपोर्ट करते हैं.

इसके अन्य फीचर हैं 2जी, वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ. इसमें दो कैमरे हैं. रियर कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश है और इसके फ्रंट में 1.3 मेगापिक्सल कैमरा है. इस मोबाइल फोन की बैटरी 1500 एमएएच की है जो 2जी पर 5 घंटे का टॉकटाइम दे सकता है. कंपनी इस फोन के साथ फ्री पाउच भी दे रही है.

Advertisement
Advertisement