scorecardresearch
 

स्पाइस ने पेश किया नया स्मार्टफोन, कीमत 2299 रुपये

घरेलू मोबाइल फोन कंपनी स्पाइस ने आज एक नया स्मार्टफोन Fire One Mi FX1 पेश किया जिसकी कीमत 2,299 रुपये है. कंपनी का यह फोन फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

Advertisement
X
स्पाइस का Fire One Mi FX1
स्पाइस का Fire One Mi FX1

घरेलू मोबाइल फोन कंपनी स्पाइस ने आज एक नया स्मार्टफोन Fire One Mi FX1 पेश किया जिसकी कीमत 2,299 रुपये है. कंपनी का यह फोन फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि एक अन्य स्थानीय हैंडसेट कंपनी इंटेक्स ने पिछले सप्ताह देश का पहला फायरफॉक्स ओएस हैंडसेट पेश करने की घोषणा की थी. इसका मूल्य 1999 रुपये है.

स्पाइस मोबिलिटी के सीईओ प्रशांत बिंदल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्‍य अगले दो महीने में इस फोन की एक लाख इकाइयां बेचने का है. उन्होंने कहा कि इस फोन की ऑलाइन ब्रिकी स्नैपडील पर शुरू होगी. कंपनी अगले दो महीने में 50,000 प्रति माह फोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

Advertisement
Advertisement