घरेलू मोबाइल फोन कंपनी स्पाइस ने आज एक नया स्मार्टफोन Fire One Mi FX1 पेश किया जिसकी कीमत 2,299 रुपये है. कंपनी का यह फोन फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है.
उल्लेखनीय है कि एक अन्य स्थानीय हैंडसेट कंपनी इंटेक्स ने पिछले सप्ताह देश का पहला फायरफॉक्स ओएस हैंडसेट पेश करने की घोषणा की थी. इसका मूल्य 1999 रुपये है.
स्पाइस मोबिलिटी के सीईओ प्रशांत बिंदल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य अगले दो महीने में इस फोन की एक लाख इकाइयां बेचने का है. उन्होंने कहा कि इस फोन की ऑलाइन ब्रिकी स्नैपडील पर शुरू होगी. कंपनी अगले दो महीने में 50,000 प्रति माह फोन बेचने का लक्ष्य लेकर चल रही है.