स्पाइस रिटेल ने पिछले हफ्ते दो नए हैंडसेट पेश किए. ये हैं स्टेलर 520 और स्टेलर 526. अब उसने दो और नए फोन पेश किए हैं. ये हैं स्पाइस स्मार्ट फ्लो Mi-359 और स्पाइस स्टेलर 451 3G. इनमें से पहला फोन बेहद सस्ता है और महज 2,899 रुपये में उपलब्ध है. स्टेलर 451 3G की कीमक 5,499 रुपये है. ये दोनों ही ऐंड्रॉयड 4.4 पर आधारित हैं.
स्मार्ट फ्लो Mi-359 इंट्री लेवल फोन है जिसका स्क्रीन 3.5 इंच का है. इसमें 2जी एज सपोर्ट है तथा 2 मेगापिक्सल कैमरा है. इसके साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश भी है. फ्रंट में 1.3 मेगापिक्सल कैमरा है.
स्टेलर 451 3G में 4.5 इंच का FWVGA स्क्रीन है. इसके अलावा इसमें 3जी कनेक्टिविटी भी है. इसका रियर कैमरा 3.2 मेगापिक्सल का है जिसमें एलईडी फ्लैश भी है. इसके भी फ्रंट में 1.3 मेगापिक्सल कैमरा है. ये दोनों ही डुअल सिम फोन हैं.
स्मार्ट फ्लो Mi-359
* स्क्रीन-3.5 इंच (480x320 पिक्सल) टच
* प्रॉसेसर-1.3 जीएचजेड डुअल कोर प्रॉसेसर
* सिम-डुअल सिम
* कैमरा-2एमपी रियर, एलईडी फ्लैश, 1.3 एमपी फ्रंट
* मोटाई-12 मिमी
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर-2जी, वाई-फाई 802, ब्लूटूथ
* रैम-256 जीबी रैम, 512 इंटरनले स्टोरेज
* बैटरी-1400 एमएएच
* कीमत-2899 रुपये
स्टेलर 451 3G
* स्क्रीन-4.5 इंच (854x480 पिक्सल)
* प्रॉसेसर-1.3जीएचजेड क्वॉड कोर प्रॉसेसर
* ऑपरेटिंग सिस्टम-ऐंड्रॉयड-किटकैट
* मोटाई-9.7मिमी मोटा तथा 156 ग्राम वजनी
* कैमरा-3.2 रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ, 2एमपी फ्रंट
* ऑडियो-3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* रैम-512 रैम, 4जीबी इंटरनल स्टोरेज
* अन्य फीचर-वाई-फाई, ब्लूटुथ, जीपीएस
* बैटरी-1450 एमएएच
* रंग-व्हाइट और ग्रे
* कीमत-5,499 रुपये