scorecardresearch
 

सिर्फ 5 हजार रुपये में Spice का डुअल सिम स्‍मार्टवॉच Smart Pulse M9010

रिलायंस ने 'करलो दुनिया मुट्ठी में' का नारा दिया था, लेकिन लगता है Spice तकनीक को कलाई पर लाने की जुगत में है. दरअसल, गजैट्स और स्‍मार्टफोन की दुनिया में स्‍पाइस रिटेल ने क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है. कंपनी ने हाल ही स्‍मार्ट पल्‍स M9010 स्‍मार्टवॉच की घोषणा की है, जिसमें एक स्‍मार्टफोन की तर्ज पर लगभग सभी खूबियों का समावेश किया गया है.

Advertisement
X
स्‍पाइस का स्‍मार्टवॉच स्‍मार्ट पल्‍स M9010
स्‍पाइस का स्‍मार्टवॉच स्‍मार्ट पल्‍स M9010

रिलायंस ने 'करलो दुनिया मुट्ठी में' का नारा दिया था, लेकिन लगता है Spice तकनीक को कलाई पर लाने की जुगत में है. दरअसल, गजैट्स और स्‍मार्टफोन की दुनिया में स्‍पाइस रिटेल ने क्रांतिकारी कदम बढ़ाया है. कंपनी ने हाल ही स्‍मार्ट पल्‍स M9010 स्‍मार्टवॉच की घोषणा की है, जिसमें एक स्‍मार्टफोन की तर्ज पर लगभग सभी खूबियों का समावेश किया गया है. यानी अब फोन करने से लेकर इंटरनेट का इस्‍तेमाल और कैमरा सब आपकी कलाई पर होगा.

Advertisement

स्‍मार्ट पर्ल्‍स M9010 की सबसे बड़ी खासियत इसकी कीमत है. कंपनी ने इसकी कीमत सिर्फ 4,999 रुपये रखी है, जबकि ऑनलाइन रिटेल स्‍टोर होम शॉप 18 पर 3,999 रुपये में ही इसकी लिस्टिंग की जाएगी. यह स्‍मार्टवॉच 11 जुलाई से रिटेल वेबसाइट पर बिक्री के लिए रखी जाएगी.

स्‍मार्ट पल्‍स M9010 की खूबियां
स्‍पाइस के इस स्‍मार्टवॉच में 2G डुअल सिम की व्‍यवस्‍था है. वॉच में कॉलिंग की सुविधा भी दी गई है. कंपनी इसके साथ एक ब्‍लूटूथ हेडसेट भी मुफ्त दे रही है. इसके अलावा इसमें 1.3 MP का कैमरा लगा है. वॉच की मेमोरी को 8GB तक बढ़ाया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने इनबिल्‍ट मेमोरी को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.

स्‍मार्टवॉच में 1.5 इंच का टच स्‍क्रीन, फोनबुक, इंटरनेट ब्राउजर, ऑडियो और वीडियो प्‍लेयर की सुविधा है. खास बात यह है कि एक बार चार्ज किए जाने के बाद यह वॉच 2 दिनों तक स्‍टैंडबाय बैटरी बैकअप देगा.

Advertisement

एंड्रॉयड और जावा से कनेक्टिविटी
इस स्‍मार्टवॉच को Java या एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन से पेयर किया जा सकता है. ऐसा करने के बाद यूजर स्‍मार्टफोन के कॉल्‍स, मैसेज, नोटिफिकेशन आदि को स्‍मार्टवॉच के जरिए जांच सकता है. एंड्रॉयड फोन से पेयर करने के लिए यूजर को BT नोटिफायर ऐप की जरूरत होगी.

Spice स्‍मार्ट पल्‍स M9010 का ब्‍योरा:
साइज- 41.7x53.7x13.6 mm
इनपुट- फुल टच
कलर- ब्‍लैक और ब्‍लू
डिस्‍प्‍ले- 4 cm (240x320 px)
बैटरी- 420 mAh
डाटा नेटवर्क- GPRS/WAP
कनेक्टिविटी- GPRS/Bluetooth
मेमोरी- फोनबुक (300), मेमोरी कार्ड के जरिए 8GB तक बढ़ाया जा सकता है
अन्‍य सुविधा- कैलकुलेटर, अलार्म, वीडियो प्‍लेयर (3gp, mp4), ऑडियो प्‍लेयर, एफएम रेडियो.

Advertisement
Advertisement