स्पाइस मोबाइल्स ने एक नया सस्ता डुअल सिम स्मार्टफोन पेश किया है. स्पाइस के इस नए हैंडसेट का नाम स्पाइस स्मार्ट फ्लो मेटल आइकॉन Mi -506 है. इस हैंडसेट का हार्डवेयर स्पाइस के पिछले फोन Mi-504 की ही तरह है. लेकिन इसमें कई बदलाव भी हैं और इसका लुक अलग तरह का है.
यह एक डुअल सिम 3जी स्मार्टफोन है. एंड्रॉयड जेली बीन 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की है, जिसका रिजॉल्यूशन 854x480 पिक्सल है. 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल मेमोरी के साथ ही इसमें 32 जीबी एक्सटर्नल एसडी कार्ड सपोर्ट है.
1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रॉसेसर के साथ इस हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है और इसका फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है. इसमें एलईडी फ्लैश भी है.
इसके अलावा इस फोन में 3जी, जीपीएस, ब्लूटुथ और वाई-फाई जैसी सुविधाएं भी हैं. 1800 एमएएच की बैटरी के साथ कुल मिलाकर यह एक बजट स्मार्टफोन है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है.