स्पाइस ने अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह है स्पाइस स्टेलर 509 और यह ऐंड्रॉयड 4.2 पर आधारित है. 5 इंच स्क्रीन वाले इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है. हालांकि रिटेल या ऑनलाइन स्टोर्स में यह 8,000 रुपये तक मिल सकता है.
यह स्मार्टफोन 1.3 Ghz क्वाड कोर प्रॉसेसर से चलता है जो संभवतः मीडियाटेक का है. इसका रैम 1 जीबी का है और इसमें 4 जीबी स्टोरेज है. 32 जीबी तक का माइक्रो एसडी कार्ड इसमें लग सकता है. इसकी स्क्रीन 5 इंच की है जिसका रिज़ोल्यूशन 854x480 पिक्सल का है.
इसके अन्य फीचर हैं 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस. इसकी बैटरी 2000 एमएएच की है. इसका रियर कैमरा 8एमपी का ऑटो फोकस है जबकि फ्रंट कैमरा 1.3 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरे में एलईडी फ्लैश है. इसकी मोटाई 9.5 मिमी है. इस फोन के साथ कंपनी ने एक फ्लिप कवर दिया है. लेकिन इस वर्ग में मुकाबला बहुत कड़ा है और पहले से ही मोटो जी, माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 और लावा आइरिस एक्स 1 हाजिर हैं.