स्पाइस रिटेलर ने एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन स्टेलर 520n पेश कर दिया है. यह 5 इंच स्क्रीन वाला फोन है जिसका रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. इस कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश है. यूं तो इसकी कीमत 9,999 रुपये है लेकिन ऐमेज़ॉन पर इसकी कीमत 6,999 रुपये है. इसके साथ एक फ्लिप कवर और 3 बैक पैनल भी मुफ्त हैं.
यह फोन 1.3 जीएचजेड क्वॉड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसका रैम 1जीबी का है जबकि इसमें 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. इसमें व्हाट्सएप्प और ओपरा पहले से है.
कंपनी के सीईओ प्रशांत बिंदल का दावा है कि यह पहले से बेहतर प्रॉडक्ट है और इसका परफॉर्मेंस कहीं बढ़िया है.
स्पाइस स्टेलर 520n की खास बातें
* स्क्रीन- 5 इंच (1280x720 पिक्सल), एचडी कैपेसिटिव स्क्रीन
* प्रोसेसर- 1.3 जीएचेजड क्वॉड कोर
* रैम- 1जीबी, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, माइक्रो एसडी
* ओएस- एंड्रॉयड 4.4 (किटकैट)
* सिम- डुअल सिम
* आकार- 8.3 मिमी मोटाई, 150 ग्राम वज़न
* कैमरा- 8 एमपी रियर, एलईडी फ्लैश के साथ
* फ्रंट कैमरा- 2 एमपी
* ऑडियो- 3.5 मिमी ऑडियो जैक, एफएम रेडियो
* अन्य फीचर- 3जी, वाई-फाई, ब्लूटुथ 4.0, जीपीएस
* बैटरी- 2,000 एमएएच
* कीमत- 9,999 रुपये