scorecardresearch
 

6 इंच स्क्रीन और धांसू बैटरी, 10 हजार से कम में स्पाइस का नया स्मार्टफोन

स्पाइस मोबाइल ने नया हैंडसेट लॉन्च किया है जो ऐंड्रॉयड किटकैट से लैस है और जिसकी स्क्रीन 6 इंच की है. यह बेहतरीन रिजॉल्यूशन वाला फोन है और बेहद स्लिम भी है.

Advertisement
X
स्पाइस स्टेलर MI 600
स्पाइस स्टेलर MI 600

स्पाइस मोबाइल ने नया हैंडसेट लॉन्च किया है जो ऐंड्रॉयड किटकैट से लैस है और जिसकी स्क्रीन 6 इंच की है. यह बेहतरीन रिजॉल्यूशन वाला फोन है और बेहद स्लिम भी है.

Advertisement

Mi-600 डुअल सिम फोन है जो 1.3 जीएचजेड मीडिया टेक क्वॉड कोर प्रॉसेसर से लैस है. कंपनी ने इसकी कीमत रखी है 9,999 रुपए. इसकी मोटाई महज 9.6 मिमी है लेकिन अपने बड़े आकार के कारण इसका वज़न ज्यादा है और यह कुल 189 ग्राम का है. इसका टचस्क्रीन आईपीएस डिस्पले वाला है और 6 इंच आकार का है. इसका रिजॉल्यूशन 960x540 पिक्सल का है.

इसमें 3जी के दो सिम लग सकते हैं और यह एंड्रॉयड किटकैट 4.4 से चलता है. इसका रैम 1जीबी का है जबकि इसमें इंटरनल स्टोरेज क्षमता 4 गिग्स की है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड लगता है.

इस फोन में 8 एमपी का रियर कैमरा है जबकि 3.2 एमपी का फ्रंट में. इसमें एलईडी फ्लैश भी है. फोन 3जी, 2जी, ब्लूटुथ और वाई-फाई को सपोर्ट करता है. इसकी ताकत है 2500 mAH की है.

Advertisement

कंपनी इसकी कीमत 9,999 रुपये ले रही है और साथ ही एक फ्री फ्लिप कवर, 4इन 1पेन और एक स्टैंड भी दे रही है.

Advertisement
Advertisement