scorecardresearch
 

स्पाइस रिटेल ने पेश किया अपना पहला स्मार्टफोन स्पा

स्पाइस रिटेल ने अपना पहला स्मार्टफोन स्पा पेश किया है. इसके तहत यूजर फोन की स्किन व अन्य सामग्रियां खरीद सकते हैं और किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन की मरम्मत की सुविधा पा सकते हैं.

Advertisement
X
Smartphone Spa
Smartphone Spa

स्पाइस रिटेल ने अपना पहला स्मार्टफोन स्पा पेश किया है. इसके तहत यूजर फोन की स्किन व अन्य सामग्रियां खरीद सकते हैं और किसी भी ब्रांड के स्मार्टफोन की मरम्मत की सुविधा पा सकते हैं.

Advertisement

स्पाइस रिटेल ‘स्पाइस हॉटस्पॉट’ के ब्रांड नाम से खुदरा दुकानों की चेन चलाती है और उसने बेंगलुरु और कोलकाता में भी इस तरह का स्पा खोला है. स्पाइस रिटेल समूह के मुख्य कार्यकारी प्रशांत बिंदल ने कहा, ‘लोग स्मार्टफोन पर बहुत पैसा लगाते हैं, लेकिन जब बात स्क्रीन की सुरक्षा करने वाली सतह या स्किन की हो या उपभोक्ता सहायता की हो, तो उन्हें ढूंढना पड़ता है. स्पाइस स्मार्टफोन स्पा में एक ही जगह पर सभी तरह के समाधान मिलेंगे.’

Advertisement
Advertisement