देश की बड़ी मोबाइल कंपनी स्पाइस मोबाइल्स अपने अंतर्राष्ट्रीय स्मार्टफोन ब्रांड 'नेक्सियन' को अब भारतीय बाजार में उतार लाई है. इसके लिए स्पाइस ने ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल फ्लिपकार्ट के साथ नेक्सियन एनवी-45 को लॉन्च करने के लिए एक करार किया है. ये शुक्रवार से ऑनलाइन उपलब्ध है.
फिलहाल ये मॉडल ब्लैक और ग्रे, दो रंगों में उपलब्ध है.
जेब हल्की नहीं करेगा एनवी-45
इस स्मार्टफोन की कीमत महज 3,799 रुपये रखी गई है, जो बाकी स्मार्टफोन्स की तुलना में काफी कम है. स्पाइस मोबाइल्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमनदीप सिंह ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी भारत में है, जो हमेशा अपने बजट को ध्यान में रखते हुए बेहतर टेक्नोलॉजी के उत्पाद खरीदना चाहते हैं. युवा उपभोक्ताओं की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सफल स्मार्टफोन ब्रांड नेक्सियन बाजार में उतार रहे हैं. ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर खरीदा सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के निदेशक विग्नेश रामकृष्णन ने कहा कि भारत के स्टूडेंट्स में स्मार्टफोन का जबरदस्त क्रेज है. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का कोई भी उत्पाद उनके बीच काफी सफल हो जाता है.
नेक्सियन एनवी-45 में क्या है खास?
- ये एंड्रॉइड 4.4.2 है
- डिसप्ले 4.50 इंच की है
- ड्रैगनट्रेल ग्लास की स्क्रीन है, जो परंपरागत सोडा लाइम ग्लास से काफी मजबूत होता है
- 480x854 पिक्सल का रेजोल्यूशन है
- 1.2GHz का प्रोसेसर है
- 3.2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
- 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा
- 1 जीबी रैम