scorecardresearch
 

बीएसनएल का नया ऑफर, ब्रॉडबैंड यूजर्स को 249 रु. में मिलेगा 300GB डेटा

रिलायंस जियो से मुकाबला करने के लिए भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में होड़ सी मची है. अब इसमें सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी शामिल हो गई है.

Advertisement
X
बीएसएनएल
बीएसएनएल

Advertisement

रिलायंस ने जब से जियो 4G का ऐलान किया है तब से कई टेलीकॉम कंपनियों ने डेटा की कीमतें कम करनी शुरू कर दी हैं. जाहिर है जियो ने काफी सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं तो बाजार में बने रहने के लिए दूसरी कंपनियों पर भी दाम कम करने का दबाव है.

एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल ने वायरलाइन ब्रॉडबैंड के लिए एक खास प्लान लाया है. इसके तहत 1 रुपये से भी कम में 1GB डेटा मिलेगा. लेकिन यह इतना सिंपल भी नहीं है, इस प्लान को ऐक्टिवेट करने के लिए यूजर को एक महीने में 300GB डेटा यूज करना है. रिलायंस ने भी जियो के तहत 50 रुपये में 1GB डेटा देने का ऐलान किया है, लेकिन इसके लिए भी आपको पहले दूसरा पैक लेना होगा.

Advertisement

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुपम श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है, ' बीएसएनएल अनलिमिटेड BB249 लॉन्च कर रही है. यह प्रोमोशनल अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान 9 सितंबर से शुरू होगा. यह प्लान वायरलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस में कस्टमर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर करेगा और इससे हमारे यूजर्स भी बढ़ेंगे'

कंपनी के मुताबिक इस प्लान के तहत कस्टमर बिना किसी डेटा लिमिट के 2Mbps की स्पीड से डाउनलोडिंग कर सकता है.

बीएसएनएल ने कहा है कि अगर कस्टमर एक महीने तक लगातार इस प्लान को यूज करता है तो 249 रुपये दे कर 300GB तक डाउनलोड कर सकता है. यानी 1GB के लिए 1 रुपये से भी कम. छह महीने के बाद कस्टमर्स को साधारण प्लान में शिफ्ट कर दिया जाएगा.

हालांकि यह प्लान जियो को टक्कर दे पाना मुश्किल लगता है. इसका मुकाबला करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों को बिना शर्त सस्ते प्लान लाने होंगे. क्योंकि शर्तों के साथ वाले प्लान यूजर्स को रास नहीं आते.

Advertisement
Advertisement