scorecardresearch
 

अब अपना स्मार्टफोन चार्ज कीजिए सिर्फ 30 सेकेंड में

सुनकर हैरान रह गए न? लेकिन यह बिल्कुल सच है. इजरायल की एक कंपनी स्टोरडॉट ने यह कर दिखाया है. उसने एक ऐसी बैटरी और चार्जर बनाया है जिससे रीचार्ज का समय घटकर महज 30 सेकेंड रह जाएगा. यानी 30 सेकेंड में ही आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा.

Advertisement
X

सुनकर हैरान रह गए न? लेकिन यह बिल्कुल सच है. इजरायल की एक कंपनी स्टोरडॉट ने यह कर दिखाया है. उसने एक ऐसी बैटरी और चार्जर बनाया है जिससे रीचार्ज का समय घटकर महज 30 सेकेंड रह जाएगा. यानी 30 सेकेंड में ही आपका स्मार्टफोन पूरी तरह से चार्ज हो जाएगा. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने यह खबर दी है.

Advertisement

फिलहाल कंपनी ने बैटरी चार्जर ही नहीं ऐसी बैटरी भी बना ली है. लेकिन अभी यह सैमसंग गैलेक्सी S4 में चलेगी. वैसे कंपनी का दावा है कि वह बहुत जल्द ही अन्य स्मार्टफोन मॉडलों के लिए ऐसे चार्जर और बैटरियां बना लेगी. उसका कहना है कि इसकी कीमत रेगुलर चार्जर से सिर्फ दोगुना होगा.

स्मार्टफोन के साथ समस्या यह है कि इसकी बैटरी ज्यादा नहीं चलती है. फोन निर्माता भी ऐसी बैटरी निकाल पाने में सफल नहीं हुए हैं जो देर तक चले या तुरंत चार्ज हो जाए. स्टोर डॉट कंपनी ने कहा है कि उसके उत्पाज 2016 में पूरी तरह से बाज़ार में आ जाएंगे.

Advertisement
Advertisement