स्वदेशी कंपनी माइक्रोमैक्स की सहायक कंपनी Yu Televentures ने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन लाने का ऐलान किया है. अभी तक Yu ने हाई एंड स्मार्टफोन में हाथ नहीं आजमाया है. माना जा रहा है कि Yu इस स्मार्टफोन के साथ OnePlus 2 को कड़ी टक्कर दे सकता है.
पिछले दिनों यह खबर आई थी कि Yu Teliventures, Yu 5050 पावरफुल स्मार्टफोन बना रहा है. ऐसा संभव है Yu ने जिस हाई एंड स्मार्टफोन का ऐलान किया है वो Yu 5050 हो. जिसे अब 'Yutopia' का नाम दिया जा रहा है.
माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा ने ट्वीट कर बताया कि मिनियन मोन्सटर Yu Unique के बाद रियल बीस्ट के लॉन्च करने का इंतजार अब और नहीं किया जा सकता. इस स्मार्टफोन के लिए काउंटडाउन शुरू करते हैं.
क्या होंगे फीचर्स
इस फोन को दीपावली के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि इस फोन के फीचर्स की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं मिली है पर बेंचमार्क वेबसाइट पर लीक जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट होगा और 21 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा.
यह स्मार्टफोन 2 वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है जिसमें से एक 4GB रैम का होगा और दूसरा 3GB रैम का. 4 GB रैम वाले मॉडल में 2K डिस्प्ले होने की खबर है जबकि 3GB रैम वाले मॉडल में 1080p डिस्प्ले होगा.
बेंचमार्क रिजल्ट में इस फोन की स्क्रीन QHD(1440x2560) की है. पर दूसरे लीक रिजल्ट में इस फोन की स्क्रीन फुल एचडी है. इस फोन में CyanogenOS आधारित एंड्रॉयड 5.1 होगा.
देखें माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा का ट्वीट
After the minion monster #YUNIQUE can't wait to present the #Real Beast. Let the countdown begin
— Rahul Sharma (@rahulsharma) September 25, 2015