scorecardresearch
 

स्मार्टफोन की लत से छुटकारा दिलाने आया Substitute Phone

आज के दौर में जाने अनजाने ही सही लेकिन हर वक्त हम अपने स्मार्टफोन से चिपके ही रहते हैं. आमतौर पर सभी लोग थोड़ी-थोड़ी देर में अपने स्मार्टफोन को एक्सेस कर ही लेते हैं. लेकिन इस हरकत का बड़ा नुकसान हमारी सेहत और सामाजिक जीवन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्क्ष रूप से जरूर पड़ रहा है. इसी आदत से निजात दिलाने के लिए Substitute Phone का निर्माण किया गया है.

Advertisement
X
Substitute Phone
Substitute Phone

Advertisement

आज के दौर में जाने अनजाने ही सही लेकिन हर वक्त हम अपने स्मार्टफोन से चिपके ही रहते हैं. आमतौर पर सभी लोग थोड़ी-थोड़ी देर में अपने स्मार्टफोन को एक्सेस कर ही लेते हैं. लेकिन इस हरकत का बड़ा नुकसान हमारी सेहत और सामाजिक जीवन पर प्रत्यक्ष या अप्रत्क्ष रूप से जरूर पड़ रहा है. इसी आदत से निजात दिलाने के लिए Substitute Phone का निर्माण किया गया है.

सिगरेट की लत की ही तरह हमें अपने स्मार्टफोन को छूने और महसूस करने की भी आदत हो गई है. कुछ लोगों में ये आदत लत में तक बदल चुकी है. इससे हम अनावश्यक ही अपने स्मार्टफोन्स को हर वक्त इस्तेमाल करने की आदत डाल लेते हैं. ठीक इसी आदत से छुटकारा पाने के लिए Substitute Phone नाम का प्रोडक्ट बनया गया है. इसे ऑस्ट्रेलिया बेस्ड प्रोडक्ट और फर्निचर डिजाइनर Klemens Schillinger ने तैयार किया है.

हालांकि Substitute Phone कोई डिवाइस नहीं है, ये महज एक प्रोडक्ट है. इसका साइज बिलकुल एक स्मार्टफोन की तरह ही है. ये एक भारी और हाई क्वालिटी प्लास्टिक का टुकड़ा मात्र है. सब्सटिट्यूट फोन में पत्थर के मोती भी लगाए गए हैं, जिसमें यूजर्स अपनी उंगलियां भी चला सकते हैं. इससे उन्हें स्मार्टफोन का ही अहसास होगा.

Advertisement

खास बात ये है कि इसे अलग-अलग लोगों के हिसाब से अलग-अलग मॉडल में उतारा गया है. किसी में पत्थर के मोती की अरेंजमेंट वर्टिकल है तो किसी में होरिजोंटल है. Schillinger ने बताया कि उन्हें इस मॉडल को बनाने का आइडिया एक डॉक्यूमेंट्री देख कर आया, जहां एक शख्स स्मोकिंग पाइप को वूडन स्टीक से रिप्लेस कर देता है.

Advertisement
Advertisement