सोचो अगर टेक्नोलॉजी की दुनिया के दो दिग्गज Google और Apple अपनी आपसी प्रतिस्पर्धा छोड़कर एक हो जाएं तो क्या होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि ये दोनों कंपनियां किसी टाइअप के लिए विचार कर रही हैं.
आखिरकार, Facebook पर आ सकता है 'डिस्लाइक' बटन!
हुआ कुछ यूं है कि हाल ही में 10 मार्च दिन शुक्रवार को गूगल और ऐपल के सीईओ टीम कुक और सुंदर पिचाई साथ में डिनर करते नजर आए हैं. दोनों पॉलो एल्टो, कैलीफोर्निया में नजर आए हैं. इनकी तस्वीर को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है.
De quoi pouvaient bien parler Tim Cook et Sundar Pichai à table ? Bagnoles, téléphones, politique… ?https://t.co/rKp5UAAJ3O pic.twitter.com/wa6nha4ycF
— MacGeneration (@MacGeneration) March 8, 2017
हालांकि अभी कोई साफ जानकारी नहीं है कि दोनों की मुलाकात किस मुद्दे को लेकर हुई है लेकिन इतना तो जरूर है कि कोई बड़ी खबर जल्द ही आपके सामने आ सकती है.