Swipe ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Swipe Elite Dual को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खास बात ये है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 3,999 रुपये रखी गई है. इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को Shopclues से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.
कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ जियो का फुटबॉल ऑफर भी दे रही है. इस स्मार्टफोन के साथ जियो नेटवर्क से जुड़ने वाले ग्राहकों को 2,200 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक भी दिया जाएगा. Swipe Elite Dual के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल सिम वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है. इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंट ग्लास के साथ 5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.
इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 1GB रैम के साथ 1.3GHz की स्पीड वाला क्वॉड कोर MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. साथ ही फ्रंट और रियर दोनों में ही LED फ्लैश भी मौजूद है.
Swipe Elite Dual में 8GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है, जिसे कार्ड की मदद से 64GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.0, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm ऑडियो जैक मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है.