स्वदेशी कंपनी स्वाइप टेक्नॉलोजी ने 5 से 15 साल के बच्चों के लिए खास
स्मार्टफोन Junior लॉन्च किया है. कंपनी के मुताबिक, इस फोन में पैरेंट
कंट्रोल फीचर दिया गया है जिससे पैरेंट्स अपने बच्चों पर नजर रख सकेंगे. इस
फोन की कीमत 5,999 रुपये है और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बेचा जाएगा.
इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर हैं जिससे बच्चों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी. इसके जियो पोजिशनिंग फीचर से बच्चों के गार्जियन उन्हें आसानी से ट्रैक कर सकेंगे. साथ ही बच्चों के लिमिटेड यूज के लिए इसमें सेफ और डेंजर जोन हैं जिसे यूज करके उन्हें लिमिट में रखा जा सकेगा.
इसके अलावा इसमें ऐसे फीचर्स भी हैं जिनसे फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट, इंटरनेट ब्राउजिंग हिस्ट्री, गेम और एप के इस्तेमाल को बच्चों के गार्जियन देख सकेंगे. यही नहीं, वे ऐसी एप और वेबसाइट्स को भी ब्लॉक कर सकेंगे जिसके कंटेंट बच्चों के लिए नहीं हैं.
इस फोन में SOS बटन दिया गया है जिसे प्रेस करते ही बच्चों के गार्जियन को कॉल लग जाएगी. इसके अलावा इस फोन के साथ शॉक और ब्रेक प्रोटेक्टिव केस भी दिया जा रहा है.
स्पैसिफिकेशन