स्वदेशी कंपनी स्वाइप टेक्नॉलोजी ने 5,999 रुपये में Virtue स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन को सिर्फ ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील से खरीदा जा सकता है.
पिछले साल इस कंपनी ने 5 से 15 साल के बच्चों के लिए खास स्मार्टफोन Junior लॉन्च किया था जिसकी कीमत भी 5,999 रुपये रखी गई थी.
ड्यूल सिम वाले इस स्मार्टफोन में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 1.3GHz के क्वाडकोर मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 2GB रैम है. साथ ही इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसमें 2,500mAh की बैट्री दी गई है. कंपनी का दावा है कि यह 8 घंटे का टॉकटाइम और 250 घंटे का स्टैंडबाइ बैकअप देगी.
स्पेसिफिकेशन