टेलीकॉम कंपनियों में डेटा वॉर तेज है. टाटा डोकोमो ने आक्रामक कीमत के साथ डेटा प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत कंपनी अपने कस्टमर्स को सिर्फ 98 रुपये में 39.2GB डेटा दे रही है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी. यह डेटा 3G है और इसके साथ कुछ शर्तें भी हैं.
इस प्लान के तहत कस्टमर्स हर दिन 1.4GB डेटा मिलेगा. डेटा खत्म होने के बाद 10 पैसे प्रति MB के रेट से पैसा लगेगा. इस प्लान के साथ सिर्फ डेटा ही मिलेगा. क्योंकि यह दरअसल डेटा के लिए ही है और इसमें कोई भी कॉलिंग का टैरिफ या पैक नहीं है. इसलिए इसके साथ कॉलिंग और मैसेज नहीं दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि रोमिंग के दौरान अगर आपने डोकोमो छोड़कर किसी दूसरे नेटवर्क से कनेक्ट किया तो आपको पैसे देने होंगे. यह प्लान सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए है.
रिलायंस जियो की बात करें तो यहां भी आपको 98 रुपये का प्लान मिलता है. इसके तहत कस्टमर्स को 2GB डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. हालांकि इसमें लोकल नेशनल कॉलिंग के साथ 300 मैसेज भी मिलते हैं.
बीएसएनएल की बात करें तो कंपनी ने 99 रुपये का प्लान लॉन्च किया था. इसके तहत हर दिन यूजर्स को 1.5GB डेटा मिलता है. हालांकि इसमें भी कोई वॉयस और एसएमएस नहीं मिलते हैं.