scorecardresearch
 

Tata Sky के HD सेट-टॉप बॉक्स पर मिल रहा है डिस्काउंट, देखें ऑफर

Tata Sky अपने HD सेट-टॉप बॉक्स पर डिस्काउंट दे रहा है. ये नया ऑफर सारे ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये नया ऑफर कब तक जारी रहेगा.

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

  • टाटा स्काई के HD सेटअप बॉक्स पर मिल रहा है डिस्काउंट
  • एयरटेल डिजिटल टीवी द्वारा भी दिया जा रहा है ऑफर
Tata Sky HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत में 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये डिस्काउंट एक स्पेशल ऑफर के तहत दिया जा रहा है. ये ऑफर सारे ग्राहकों के लिए लाइव कर दिया गया है. गौर करने वाली बात ये है कि टाटा स्काई ने पिछले महीने HD और SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमतें 300 रुपये तक बढ़ाईं थीं. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद HD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,499 रुपये वहीं SD सेट-टॉप बॉक्स की कीमत 1,399 रुपये हो गईं थीं. टाटा स्काई के अलावा एयरटेल डिजिटल टीवी द्वारा फिलहाल अपने HD सेट टॉप बॉक्स डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.   

ऑफिशियल लिस्टिंग के मुताबिक टाटा स्काई HD सेट टॉप-बॉक्स स्पेशल ऑफर के तहत 1,399 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ध्यान देने वाली बात ये है कि ये नई कीमत कंपनी के SD सेट टॉप बॉक्स की मौजूदा कीमत के बराबर है.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं है कि ग्राहक इस मौजूदा ऑफर का लाभ कब तक ले पाएंगे. साथ ही आपको बता दें अगर ग्राहक सेट टॉप बॉक्स को ऑफलाइन रिटेलर से खरीदेंगे तो उन्हें कीमत में कुछ अंतर मिल सकता है. इस नए ऑफर की मदद से टाटा स्काई को HD कनेक्शन्स को विस्तार देने में मदद मिल सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें एयरटेल डिजिटल टीवी और डिश टीवी द्वारा भी ऐसा ही ऑफर ग्राहकों को HD एक्सपीरियंस अपनाने के लिए दिया जा रहा है.

तुलनात्मक तौर पर बात करें तो एयरटेल डिजिटल टीवी द्वारा HD सेट-टॉप बॉक्स को 1,300 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. वहीं डिश टीवी द्वारा HD सेट-टॉप बॉक्स को 1,690 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. हालांकि यहां वन मंथ सब्सक्रिप्शन, लाइफटाइम वॉरंटी और चुनिंदा ब्रांड से 2,000 रुपये की वैल्यू का कूपन भी दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: रिपब्लिक डे 2020: Twitter ने पेश किया खास इमोजी, इस हैशटैग के साथ करें ट्वीट

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी तक चलेगी Flipkart की गैजेट सेल, उठाएं बड़ी छूट का फायदा

Advertisement
Advertisement