scorecardresearch
 

TCL का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, दूसरों से कैसे अलग है

Aaj Tak Tech In Barcelona TCL मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में टीसीएल ने भी अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन को शोकेस किया है. यहां जानें क्या कुछ खास है इसमें.

Advertisement
X
TCL Foldable
TCL Foldable

Advertisement

इस बार का मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और 5G के नाम है. बड़ी से छोटी कंपनियां फोल्डेबल स्मार्टफोन्स का शेकस कर रही हैं. लेकिन कम ही ऐसी कंपनियां हैं जो सही मायने में इसे यूज करने के लिए रिव्यूअर को दे रही हैं.

बहरहाल, टीसीएल ने भी फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्रोटोटाइप शोकेस किया है. पहली नजर में तो ये अच्छा लगता है. लेकिन इसे ध्यान से देखें तो साइड से इसकी हिंज दिखती है. इसे पहली बार कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ही शोकेस किया है.

इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 7 इंच की है और ये फ्लैग्जिबल है. इसी साइज का सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड भी है. आपको बता दें कि टीसीएल वही कंपनी है जो ब्लैकबेरी के स्मार्टफोन्स बनाती है. चूंकि ब्लैकबेरी ने अपना हार्डवेयर बिजनेस बंद कर दिया है, इसलिए इस कंपनी के ही जिम्मे ही ब्लैकबेरी बनाने की जिम्मेदारी है.

Advertisement

कंपनी ने फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए ड्रैगन हिंज का सहारा लिया है. MWC में कंपनी ने डेमोंस्ट्रेशन भी किया है कि ये कैसे काम करेगा. इस फोन में ओलेड डिस्प्ले यूज किया गया है.

इस फोन को अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है. ऐसा भी मुमकिन है कि कंपनी ब्लैकबेरी के फोल्डेबल स्मार्टफोन भी लॉन्च करे. उम्मीद ये भी है कि ये कंपनी दूसरी कंपनियों के मुकाबले कुछ सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करेगी.

फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ मुश्किल ये है कि इसमें मुड़ने वाले प्लेस पर क्रीज दिखती है. लेकिन टीसीएल ने जो कॉन्सेप्ट दिखाया है इसके साथ ऐसा नहीं है. इस स्मार्टफोन के हार्डवेयर कैसे होंगे, फिलहाल ये साफ नहीं है. क्योंकि ये कॉन्सेप्ट है.

शोकेस के लिए कंपनी ने फोन को फोल्ड और अनफोल्ड होते हुए दिखाया है जो काफी दिलचस्प है. आप हमारे वीडियो में देखेंगे कि ये फोल्ड और अनफोल्ड कैसे होता है.

टीसीएल का मानना है कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन जल्दी लॉन्च किया जाए, बल्कि ये ज्यादा जरूरी है हम ऐसे फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करें जो आम यूजर्स के लिए आसानी से उपलब्ध हो.

आम यूजर्स के लिए उपलब्धता का साफ मतलब ये है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को दो से तीन लाख रुपये के बीच लेकर नहीं आएगी. हुआवे ने जो मुड़ने वाली डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, इसकी कीमत 2500 डॉलर से भी ज्यादा है, जिसे आप रुपये में तब्दील करें तो यह 2.5 लाख के करीब होता है.

Advertisement

हालांकि फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के लिए सॉफ्टवेयर कस्टमाइजेशन भी एक समस्या है जिसे कंपनियों को टैकल करना होगा. चूंकि अब तक कोई भी फोल्डेबल स्मार्टफोन मेनस्ट्रीम नहीं है, इसलिए ये कह पाना भी मुश्किल है कि यह दरअसल कैसा काम करता है. इसमें दिए गए ऐप्स किस तरह से रेस्पॉन्ड करते हैं.

एक या दो साल का इंतजार आपको करना होगा. क्योंकि इस साल शायद ही कोई कंपनी इसकी बिक्री शुरू करेगी.

Advertisement
Advertisement