scorecardresearch
 

Apple ने कस्टमर सपोर्ट के लिए बनाया खास ट्विटर अकाउंट

अब दुनिया भर के एप्पल कस्टमर्स ट्विटर पर सपोर्ट ले सकते हैं. कंपनी ने ट्विटर पर Apple Support का हैंडल बनाया है. ट्विटर सीईओ जैक डोर्सी ने इस हैंडल को शेयर करते हुए इस एप्पल सपोर्ट का स्वागत किया है.

Advertisement
X
Apple Support ट्विटर एकाउंट
Apple Support ट्विटर एकाउंट

Advertisement

अमेरिकी टेक दिग्गज एप्पल ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर गुरूवार को @AppleSupport का हैंडल बनाया है. अभी तक इसके 1 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हो गए हैं.

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस एकाउंट को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए यहां एप्पल सपोर्ट का स्वागत किया है. उन्होंने लिखा है कि अब ट्विटर का यूज करके एप्पल लोगों कस्टमर्स को डायरेक्ट मैसेजेस और ट्वीट के जरिए सपोर्ट देगा.

कैलिफॉर्निया बेस्ड इस कंपनी ने इस ट्विटर हैंडल पर पहला ट्विट करते हुए लोगों का इस एकाउंट पर स्वागत किया है. इसके बाद दूसरे ट्वीट के जरिए यह बताया गया कि एप्पल के कुछ खास टिप्स और ट्रिक्स से शुरुआत की जा रही है.

एप्पल ने तीसरे ट्वीट में Notes एप के एक हिडेन ट्रिक्स को बताया है जिसके जरिए बताया गया है कि साधारण 'लिस्ट' को 'चेकलिस्ट' में कैसे बदला जाए. इसके साथ 4 फोटो शेयर किए गए हैं जिनमें इसे डेमोंस्ट्रेट करके दिखाया गया है. इसे AppleSupport हैशटैग के साथ ट्वीट किया गया है.

Advertisement

चौथे ट्वीट में दो एप्पल के कर्मचारियों की फोटो शेयर की गई है. इसमें कहा गया है कि आपके ट्रस्टेड एप्पल एडवाइजर अब ट्विटर पर टिप्स और ट्रिक्स बताएंगे. इस ट्वीट को पिन किया गया है यानी यह सबसे ऊपर है और इसे भी हैशटैग AppleSupport से ही शेयर किया गया है.

अब इस ट्विटर हैंडल पर दुनिया भर से एप्पल यूजर्स अपनी शिकायत दर्ज करा रहे हैं और कंपनी उन्हें जवाब दे रही है. कई यूजर्स iOS डिवाइस से जुड़े टिप्स और ट्रिक्स भी पूछ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement