यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Xiaomi का नया Mi Notebook Air लॉन्च, कीमत-खूबियां
Xiaomi ने अपने नए Mi Notebook Air को चीन में लॉन्च कर दिया है. इस नए Mi Notebook Air में 12.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और पिछले मॉडल की तुलना में बेहतर हार्डवेयर भी दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये काफी लाइटवेट है. नया Mi Notebook Air ऐपल MacBook Air से भी हल्का है.
Hyundai QXi: कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV 17 अप्रैल को भारत में होगी पेश
Hyundai के QXi कोडनेम वाले कॉम्पैक्ट SUV को भारत में 17 अप्रैल को पेश किया जाएगा. इसी दौरान न्यू-यॉर्क ऑटो शो 2019 में इस SUV का ग्लोबल डेब्यू भी किया जाएगा. फिलहाल हुंडई ने अपनी पहली सब-4-मीटर का नाम तय नहीं किया है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे Hyundai Styx के नाम से जाना जाएगा. QXi का मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी Vitara Brezza, महिंद्रा XUV300, टाटा Nexon और फोर्ड EcoSport से रहेगा.
Jio GigaFiber: ट्रिपल प्ले प्लान के साथ हो सकती है धमाकेदार एंट्री
रिलायंस जियो का GigaFiber काफी समय से चर्चा में है, खास कर उन यूजर्स के बीच जो हाई स्पीड इंटरनेट यूज करते हैं या यूज करना चाहते हैं. कंपनी ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया है और अब इसकी टेस्टिंग की जा रही है. कंपनी की वेबसाइट पर जियो GigaFiber के लिए रजिस्ट्रेशन भी किए जा रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्रेशन से ये तय होगा कि किस इलाके में ज्यादा लोग इसके लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं सबसे पहले उन्हीं इलाकों में इसकी शुरुआत की जाएगी.
Mi सुपर सेल: Poco F1, Redmi Y2 समेत इन स्मार्टफोन्स पर छूट
Xiaomi ने Mi सुपर सेल का आयोजन किया है. इस दौरान कंपनी अपने ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दे रही है. जिन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं उनमें शाओमी Redmi Note 6 Pro, Poco F1, Redmi Y2 जैसे स्मार्टफोन्स का नाम शामिल है. मी सुपर सेल की शुरुआत 25 मार्च को हुई है जो 28 मार्च तक जारी रहेगी. इस दौरान ग्राहक कई तरह के ऑफर्स का लाभ ले सकेंगे.
Samsung ने पेश किया Galaxy A70, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग ने हाल ही में Galaxy A सिरीज के कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं. अब इसमें Galaxy A70 जुड़ गया है. 10 अप्रैल को सैमसंग का A Galaxy Event है जिसमें A सिरीज के कुछ दूसरे स्मार्टफोन्स का ऐलान होगा. इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सिनेमैटिक इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का है. इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है और इसकी बॉडी ग्रेडिएंट ग्लास बेस्ड है.