scorecardresearch
 

भारत में इस दिन लॉन्च होगा पहला मल्टी कलर चेजिंग स्मार्टफोन, कीमत भी होगी कम

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस मोबाइल को Amazon पर लिस्ट भी कर दिया गया है. इसमें खास इसके बैक पर मल्टी कलर चेजिंग पैनल का होना है. इसकी कीमत 20 हजार रुपये के सेगमेंट में हो सकती है. जानिए इसकी दूसरी डिटेल्स.

Advertisement
X
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition
Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. इस फोन के बैक पर कलर चेंज होने वाला पैनल दिया गया है. इसको लेकर कंपनी ने घोषणा कर दी है. Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर भी लिस्ट कर दिया गया है. 

Advertisement

हालांकि, इसके लॉन्च डेट को लेकर कंपनी ने जानकारी दे दी है. ये स्मार्टफोन देश में 15 सितंबर को दस्तक देगा. ये भारत का पहला मल्टी-कलर चेजिंग स्मार्टफोन है. इसके बैक पर ट्रेडिशनल कलर चेजिंग रियर पैनल्स की जगह Polychromatic Photoisomer टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. 

इससे इसका मोनोक्रोम बैक इल्यूमिनेशन में मल्टीपल कलर दिखाएगा. इसको लेकर कई फीचर्स के बारे में माइक्रोसाइट के जरिए जानकारी भी दी गई है. हालांकि, इंटरनेशनल मार्केट में इसे पहले ही पेश किया जा चुका है. इस वजह से ज्यादातर फीचर्स के बारे में हमें पहले से पता है. 

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Tecno के इस फोन में 6.8-इंच Full HD+ IPS LCD स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी जा सकती है. इस फोन में एंड्रॉयड 12 बेस्ड HiOS 8.6 दिया जा सकता है. ये फोन Mediatek Helio G96 प्रोसेसर के साथ आ सकता है.

Advertisement

इस फोन में 8GB तक के रैम के साथ 128GB तक की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का पोट्रेट मोड और एक 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी दिया जा सकता है. 

इस फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसमें में 5000mAh की बैटरी 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. 

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की संभावित कीमत

Tecno Camon 19 Pro Mondrian Edition की कीमत को लेकर अभी कोई जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. इस फोन को 20,000 रुपये के सेगमेंट में पेश किया जा सकता है.

 

Advertisement
Advertisement