scorecardresearch
 

Tecno Phantom X भारत में लॉन्च, 48MP का फ्रंट कैमरा, जानिए कीमत और फीचर्स

Tecno Phantom X Price In India: टेक्नो ने प्रीमियम फीचर्स के साथ अपना नया फोन लॉन्च किया है. हालांकि, इसमें आपको मिड सेगमेंट का प्रोसेसर मिलता है. फोन में कुल 5 कैमरा दिए गए हैं, जिसमें तीन रियर साइड में और दो फ्रंट में मिलते हैं. आएइ जानते हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Tecno Phantom X
Tecno Phantom X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Tecno Phantom X भारत में हुआ लॉन्च
  • फोन को आप Amazon से अगले महीने खरीद सकेंगे
  • स्मार्टफोन में 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है

टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Tecno Phantom X लॉन्च कर दिया है. यह हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आता है. हालांकि, फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है, जो थोड़ा निराश कर सकता है. हैंडसेट इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है. 

Advertisement

स्मार्टफोन में मुख्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में 50MP का मेन रियर कैमरा और 48MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. आइए जानते हैं इस फपोन की खास बातें. 

क्या है Tecno Phantom X की कीमत? 

टेक्नो का यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. हालांकि, आपको दो कलर ऑप्शन जरूर मिल जाते हैं. इस डिवाइस को आप Iceland Blue और Summer Sunset कलर में खरीद सकेंगे.

इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. इस हैंडसेट को आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकेंगे. इसकी पहली सेल 4 मई को होगी. हैंडसेट पर फिलहाल कोई बैंक ऑफर नहीं मिल रहा है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

टेक्नो का यह फोन 6.7-inch की FUll HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसमें पंच होल नॉच डिस्प्ले मिलता है. डिवाइस की सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर MediaTek Helio G95 प्रोसेसर के साथ आता है.

Advertisement

हैंडसेट में 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. फोन में एक्सटेंडेड रैम फीचर दिया गया है. डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसका मेन लेंस 50MP का है. इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP का पोर्टरेट लेंस दिया गया है.

फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है. इसका मेन लेंस 48MP का है और दूसरा लेंस 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है. डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Type-C चार्जिंग पोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Advertisement