Tecno ने अपना नया अफोर्डेबल गेमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova 3 को भारत में लॉन्च कर दिया है.इस हैंडसेट में 7,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके अलावा इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी दिया गया है.
इससे पहले Tecno Pova 3 को फिलीपींस में पेश किया गया था. अब इसे भारत में भी उतार दिया गया है. इसका इलेक्ट्रिक ब्लू कलर ऑप्शन LED एनर्जी बार के साथ आता है. कंपनी का दावा है 33W फ्लैश चार्जर इसको 40 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज कर सकती है.
Tecno Pova 3 की कीमत और उपलब्धता
Tecno Pova 3 को भारत में 11,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर, और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस हैंडसेट की सेल 27 जून से शुरू होगी. इसे Tecno की ऑफिशियल वेबसाइट या ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकता है.
Tecno Pova 3 के स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Pova 3 में 6.9-इंच की Full HD+ LCD स्क्रीन दी गई है. ये 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 2460×1080 है. इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर Mali G52 GPU के साथ दिया गया है.
ये भी पढ़ें:- Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 12,000 रुपये से भी कम, दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स
Tecno Poca 3 को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है. इसके बेस वैरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है जबकि दूसरे वैरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. इसके रैम को इंटरनल मेमोरी की मदद से 11GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है.
फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ शूटर और एक AI लेंस दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.
ये स्मार्टफोन Android 11-बेस्ड HiOS 8.6 पर काम करता है. इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी 33W फ्लैश चार्जर सपोर्ट के साथ दी गई है.