scorecardresearch
 

7,000mAh बड़ी बैटरी वाले Tecno POVA 3 की पहली सेल आज, जानें कीमत और फीचर्स

Tecno Pova 3 First Sale: Tecno Pova 3 को पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था. आज इस स्मार्टफोन की पहली सेल है. जानिए इसकी कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
Tecno Pova 3
Tecno Pova 3
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर
  • इसे Amazon के जरिए बेचा जाएगा

Tecno Pova 3 को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. Tecno Pova 3 को देश में पिछले हफ्ते पेश किया गया है. ये मिडरेंज स्मार्टफोन है. इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. इस डिवाइस में 7000mAh की बैटरी दी गई है. 

Advertisement

Tecno Pova 3 में 90Hz डिस्प्ले दिया गया है. इसके स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसे तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन्स की कीमत और लॉन्च ऑफर के बारे में. 

Tecno Pova 3 की सेल और ऑफर

Tecno Pova 3 को देश में आज ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए बेचा जाएगा. लॉन्च ऑफर के तौर बायर्स को 7.5 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट Standard Chartered, Yes Bank और HSBC Bank क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन के साथ दिया जाएगा. 

Tecno Pova 3 की कीमत 

Tecno Pova 3 की कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 11,499 रुपये रखी गई है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए आपको 12,999 रुपये खर्च करने होंगे. ये इंट्रोडक्टरी कीमत है. इसमें भविष्य में बदलाव किया जा सकता है. 

Advertisement

Tecno Pova 3 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Tecno Pova 3 में 6.9-इंच की Full HD+ LCD स्क्रीन 1080 × 2460 पिक्सल रेज्योलूशन के साथ दी गई है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर MediaTek Helio G88 प्रोसेसर इंटीग्रेटेड Mali G52 GPU के साथ दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Flipkart Electronics Sale में बंपर डिस्काउंट, Redmi, Samsung के स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में उपलब्ध

ये फोन 6GB तक के LPDDR4X रैम और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ये फोन Android 11 बेस्ड HiOS पर काम करता है. इस डिवाइस के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और एक AI सेंसर दिया गया है. 

फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. इस फोन को इलेक्ट्रिक ब्लू, टेक सिल्वर और इको ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement