scorecardresearch
 

Tecno Spark 8C: 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ 15 हजार रुपये के फीचर वाला स्मार्टफोन, ये हैं फीचर्स

Tecno Spark 8C Price In India: टेक्नो ने Spark 8C स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. कंपनी ने इसे अफोर्डेबल प्राइसिंग के साथ लॉन्च किया है.

Advertisement
X
Tecno Spark 8C
Tecno Spark 8C
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Tecno Spark 8C में मिलता है 3GB RAM
  • डिवाइस को पावर 5000mAh की बैटरी से मिलती है
  • इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है

Tecno ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Spark 8C लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है, जो चार कलर ऑप्शन में आता है. Tecno Spark 8C में आपको AI बेस्ड डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 13MP का होगा.

Advertisement

इसके अलावा 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी ने इस फोन को Tecno Spark 8 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया है, जो पिछले साल लॉन्च हुआ था. 

Tecno Spark 8C Price In India 

टेक्नो का यह फोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में आता है. Tecno Spark 8C के 3GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है. यह फोन का इंट्रोडक्टरी प्राइस है. हालांकि, कंपनी इसकी ओरिजनल कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

फोन Diamond Grey, Iris Purple, Magnet Black और Turquoise Cyan में आता है. इसे Amazon से खरीदा जा सकेगा. फोन की सेल 24 फरवरी से शुरू होगी. 

Tecno Spark 8C specifications

डुअल सिम सपोर्ट वाला Tecno Spark 8C स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड HiOS v7.6 पर काम करता है. इसमें 6.6-inch की Dot Notch स्क्रीन मिलती है, जो 480 Nits की पीक ब्राइटनेस, 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. फोन octa-core Unisoc T606 प्रोसेसर पर काम करता है.

Advertisement

इसमें 3GB RAM दी गई है. कंपनी का कहना है कि फोन में Memory Fusion फीचर मिलता है, जिसकी मदद से रैम को 3GB तक बढ़ाया जा सकता है. यानी इसमें कुल 6GB तक RAM का सपोर्ट मिलेगा. डिवाइस में 64GB का स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है.

हैंडसेट डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी लेंस 13MP का है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस लॉक के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.

Advertisement
Advertisement