भारत में रिलायंस जियो लॉन्च होने के बाद से ही एयरटेल, वोडाफोन, आईडिया और एयरसेल जैसी बड़ी टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने डेटा और कॉल रेट्स कम कर रही हैं. नए पैक्स और प्लान लॉन्च किए जा रहे हैं जिसमें सस्ते डेटा और फ्री कॉलिंग का दावा किया जा रहा है. इनमे से कई प्लान 1 महीने के लिए हैं तो कुछ महज एक या दो दिन के लिए.
कई कंपनियां यूजर्स बनाए रखने के लिए लोगों को लुभाने वाले प्लान तो लॉन्च कर रही हैं, लेकिन अगर पटल पर देखें तो आपको ऐसे कोई प्लान नहीं दिखते जो रिलायंस जियो की बराबरी करते हों.
रिलायंस जियो के आगे फेल दिख रही हैं दूसरी कंपनियां
31 दिसंबर तक रिलायंस जियो की तमाम सर्विसेज फ्री हैं, लेकिन फिलहाल कोई ऐसी टेलीकॉम कंपनी नहीं है जिसने यूजर्स को कम से कम एक महीने तक के लिए कोई भी सर्विस फ्री दी हो. दूसरी कंपनियों ने कहने को तो अपने डेटा रेट्स कम कर दिए हैं, लेकिन जब आप उन्हें यूज करेंगे तो पहली दफा आपको भारी भरकम कीमत अदा करके प्लान लेना होता है.
कहने को अनलिमिटेड लेकिन सच्चाई कुछ और ही है
इसका ताजा उदाहरण एयरटेल का है. एयरटेल ने एक 148 रुपये का एक प्लान लॉन्च किया है. इसके तहत एक महीने तक इंटरनेट बेस्ड फ्री कॉलिंग होगी. दूसरी तरफ रिलायंस जियो है जिसने 149 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी जो इंटरनेट बेस्ड नहीं होगी. आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि अनलिमिटेड कॉलिंग के नाम पर कंपनियां लोगों को कैसे बेवकूफ बनाने पर आमादा हैं.
डेटा की कीमतें तो घटी हैं, लेकिन इससे किसको फायदा हो रहा है
इसके अलावा वोडाफोन या एयरसेल के डेटा प्लान ले लीजिए. ये कंपनियां दावा तो करती हैं कि डेटा 25 से 50 रुपये प्रति जीबी के दर से दिए जाएंगे, लेकिन असलियत में ऐसा नहीं है. आप जब प्लान लेंगे तो पहले आपको 500 रुपये 1499 रुपये तक पैसे देने होते हैं और इसके बाद आपको सस्ती कीमत पर डेटा मिलता है. सालाना बचत के हिसाब से देखें तो यह होती है, लेकिन कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो एक बार में इतने पैसे दे कर प्लान नहीं खरीद सकते.
जाहिर ऐसे प्लान से सिर्फ उन यूजर्स को फायदा होता है जो पहले से ही ज्यादा पैसे दे कर पोस्टपेड प्लान यूज करते हैं या मोबाइल पर महीने में 1,000 रुपये से ज्यादा खर्च करते हैं. दिल्ली-एनसीआर या मेट्रो शहर को छोड़ दें तो छोटे शहरों और गांवों में आज भी लोग 10 और 20 रुपये का रीचार्ज कराते हैं. चाहे वो डेटा के लिए हो या फिर कॉलिंग के लिए.
शहरों के हिसाब से अलग प्लान, लेकिन जियो का एक प्लान
सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान सिर्फ कुछ सर्कल में ही लॉन्च किए हैं. लेकिन जियो के साथ ऐसा नहीं है. कंपनी ने देश भर में एक प्लान लाने का ऐलान किया है. ऐसे में यह समझ पाना मुश्किल है कि ये कंपनियां सभी यूजर्स के लिए रिलायंस जियो से मुकाबला करने का दावा कर रही हैं या सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए.