टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन ने देश भर में रोमिंग के दौरान इनकमिंग कॉल फ्री करने का ऐलान किया है. कंपनी के मुताबिक इसकी शुरुआत दिवाली से होगी. यानी दिवाली से वोडाफोन के कस्टमर्स देश भर में बिना एक्सट्रा रोमिंग चार्ज दिए ट्रैवल कर सकते हैं.
वोडाफोन इंडिया कमर्शियल डायरेक्टर संदीप कटारिया ने कहा, 'रोमिंग के दौरान आउटगोइंग कॉल की कीमतें पहले से ही कम कर दी गई थीं, फिर भी कंज्यूमर रिसर्च से यह पता चला है कि इनकमिंग कॉल के दौरान लगने वाले चार्जेज कस्टमर्स के लिए बाधा बनती रही हैं'
गौरतलब है कि पिछले महीन वोडाफोन ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए ऑल इन वन रोमिंग पैक लॉन्च किया था. इस पैक में लोकल टॉकटाइम, एसटीडी, इनकमिंग और आउटगोइंग रोमिंग मिनट्स दिए जाते हैं. हालांकि यह ऑफर दिल्ली-एनसीआर यूजर्स के लिए ही लागू थे.
ये कंपनियां भले ही न मानें, लेकिन रिलायंस जियो के आने से इनमें हड़कंप मच चुकी है और लगातार नए प्लान पेश किए जा रहे हैं. आपको बता दें कि रिलायंस जियो के साथ देश भर में कॉलिंग के साथ रोमिंग फ्री है. इसलिए दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर भी लगातार दबाव बन रहे हैं.