scorecardresearch
 

रिलायंस जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफोन ने सस्ते किए डेटा प्लान

वोडाफोन ने मुंबई सर्कल में पोस्टपेड डेटा पैक्स की कीमतें कम कर दी हैं. इनमें 3G/4G डेटा पैक शामिल हैं. जानिए कितनी कम हुई हैं कीमतें.

Advertisement
X
वोडाफोन ने कीं डेटा पैक्स की कीमतें
वोडाफोन ने कीं डेटा पैक्स की कीमतें

Advertisement

रिलायंस जियो के मार्केट में आने के बाद दूसरी टेलीकॉम कंपनियों में टैरिफ सस्ते करने की होड़ सी मची है. हालांकि बीएसएनएल को अलावा कोई भी कंपनी जियो से सस्ते टैरिफ लॉन्च करने में फिलहाल नाकाम दिख रही है.

टेलीकॉम दिग्गज वोडाफोन ने जियो से मुकाबला करने के लिए पोस्टपेड 4G टैरिफ में बड़ा बदलाव किया है.

मुंबई के नए डेटा प्लान के तहत अब 2GB 3G या 4G डेटा 350 रुपये में मिलेगा. इससे पहले इस पैक की कीमत 450 रुपये थी. इसके अलावा 3GB 3G या 4G पैक पहले 650 रुपये का मिलता था जो अब आपको 450 रुपये में मिलेगा.

5GB 3G/4G डेटा पहले 850 रुपये का मिलता था जो अब 650 रुपये में मिलेगा . जबकि 6GB 4G/3G डेटा पैक की कीमत अब 750 रुपये और 7GB डेटा 850 रुपये में मिलेगा. 10GB डेटा के लिए आपको 999 रुपये देनेरि होंगे, 15GB के लिए 1,499 रुपये और 20GB के लिए 1,999 रुपये देने होंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में भारतीय सकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि वो रिलायंस जियो के मुकाबले टैरिफ दर टैरिफ करेंगे. इसके अलावा एयरटेल ने भी पिछले दिनों दावा किया है कि उसके नए प्लान में 1GB 4G डेटा की कीमत 50 रुपये पड़ रही है जो रिलायंस जियो से भी सस्ता है.

Advertisement
Advertisement