दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में 4G सेवाएं दिसंबर तक
शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सेवाएं पहले
दिल्ली-एनसीआर के महत्वपूर्ण जगहों से शुरू की जाएगी, जिसके बाद इसका
विस्तार पूरे सर्किल में किया जाएगा.
कंपनी के मुताबिक 4G सर्विस की टेस्टिंग सफलतापूर्वक शुरू की जा चुकी है. वोडाफोन इंडिया ने 4G नेटवर्क सेटअप के लिए दुनिया की प्रमुख प्रौद्योगिकी सेवा देने वाली कंपनियों की मदद ली है. कंपनी ग्राहकों की बड़ी संख्या और उनकी जरूरत को ध्यान में रख कर एक मजबूत नेटवर्क का निर्माण कर रही है.
दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, 'हम अपने ग्राहकों के लिये 1800 MHz बैंड में 4जी सर्विस शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं. वोडाफोन के पास दूसरे देशों में भी 4G सर्विस देने का अनुभव पहले से है. कंपनी यह भी सुनिश्चित करेगी कि दिल्ली-एनसीआर में उसकी सेवा इस श्रेणी में सबसे अच्छी साबित हो.'
इनपुट: भाषा