scorecardresearch
 

इंटरनेट सर्विस देने वाली कंपनियां बताएंगी, कम से कम कितनी होगी डाउनलोडिंग स्पीड

मोबाइल पर इंटरनेट सर्विस दे रही कंपनियों को अब यह बताना होगा कि वे यूजर को कम से कितनी डाउनलोड स्पीड देंगी. उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इस्तेमाल के दौरान 80 फीसदी टाइम में वह न्यूनतम डाउनलोड स्पीड मिले.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मोबाइल पर इंटरनेट सर्विस दे रही कंपनियों को अब यह बताना होगा कि वे यूजर्स को कम से कम कितनी डाउनलोड स्पीड देंगी. उन्हें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि इस्तेमाल के दौरान 80 फीसदी टाइम में वह न्यूनतम डाउनलोड स्पीड मिले.

Advertisement

दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने वायरलेस डाटा सेवाओं की क्वालिटी स्डैंडर्ड में संशोधन किया है. ट्राई के नए नियम 23 अगस्त से लागू हो रहे हैं. यह नियम 2जी और 3जी के सभी डाटा प्लान में लागू होगा. चाहे वे मोबाइल फोन के लिए हों या डोंगल के लिए.

बड़े-बड़े दावे करती हैं कंपनियां
दूरसंचार कंपनियां विज्ञापनों में 7.2 एमबी प्रति सेकंड या 21 एमबी प्रति सेकंड तक हाई स्पीड देने का वादा करती हैं. सामान्य तौर पर 7.1 एमबीपीएस की स्पीड से एक फिल्म 12 से 14 मिनट में डाउनलोड होनी चाहिए. लेकिन ऐसा होता नहीं है. दूरसंचार कंपनियों ने ट्राई को बताया है कि उनकी सबसे तेज 3जी सर्विस की न्यूनतम डाउनलोड स्पीड 399 केबीपीएस और अधिकतम 2.48 एमबीपीएस है.

Advertisement
Advertisement