scorecardresearch
 

टेलीनॉर बिहार के हाजीपुर में दे रही है 97 रुपये में 1GB 4G डेटा

रिलायंस जियो के सस्ते 4जी टैरिफ के बाद दूसरी कंपनियों में भी कम दाम में 4जी लॉन्च करने की होड़ सी मची है. अब टेलीनॉर ने 11 रुपये में 4जी डेटा देगी.

Advertisement
X
टेलीनॉर का 4G प्लान 11 रुपये से शुरू
टेलीनॉर का 4G प्लान 11 रुपये से शुरू

Advertisement

टेलीनॉर इंडिया ने बिहार के हाजीपुर में नेटवर्क मॉडर्नाइजेशन के तहत सस्ते हाई स्पीड 4G प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने कहा है कि बिहार और झारखंड में हाजीपुर तीसरा क्षेत्र है जहां हमने 4G सर्विस शुरू की गई है. इससे पहले कंपनी ने रांची और धनबाद में यह सर्विस शुरू की है.

कंपनी ने इसे 'सबसे सस्ता सबके लिए - फुल पैसा वसूल' का नाम दिया है. इन प्लान के तहत 11 रुपये में 1 दिन के लिए 100MB 4G डेटा, 47 रुपये में 4 दिनों के लिए 500MB 4G डेटा और 97 रुपये में 28 दिन के लिए 1GB 4G डेटा दिए जाएंगे. इस पैक में 25 पैसे प्रति मिनट लोकल और 30 पैसे प्रति मिनट एसटीडी कॉल भी मिलेगी.

कंपनी के मुताबिक ये पैक्स हाजीपुर के किसी भी टेलीनॉर ब्रांड स्टोर से लिए जा सकते हैं.

Advertisement

टेलीनॉर ने हाजीपुर सहित 6 सर्कल में 4G सर्विस लॉन्च किया है . इनमें वाराणसी, विशाखापट्टनम, अम्रावती, आगरा, आनंद, लखनउ, रांची और वारेंगल जैसे शहर शामिल हैं. कंपनी के मुताबिक इसके साथ कंपनी सभी के लिए इंटरनेट के करीब पहुंच गई है.

Advertisement
Advertisement