देश में टेलीफोन यूजर्स की संख्या नवंबर 2016 के अंत के 1.12 अरब से बढ़कर दिसंबर 2016 की समाप्ति तक 1.15 अरब हो गई. यह मासिक वृद्धि दर 2.48 फीसदी ठहरती है.
यह आंकड़ा भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने शुक्रवार को जारी किया है. शहरी उपभोक्ताओं की नवंबर 2016 के अंत में संख्या 65.90 करोड़ से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 68.31 करोड़ हो गई. इसी अवधि के दौरान ग्रामीण उपभोक्ताओं की संख्या 46.43 करोड़ से बढ़कर 46.86 करोड़ हो गई.
तैयार हो जाइए, नए अवतार में फिर आ रहा है Pokemon Go
देश में टोटल टेली-डेंसिटी नवंबर 2016 के अंत के 87.81 से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 89.90 हो गया .
कुल वायरलेस यूजर्स की संख्या नवंबर 2016 के अंत में 1.09 अरब से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 1.12 अरब हो गई. इसमें मासिक वृद्धि 2.53 फीसदी दर्ज की गई.
2018 से नहीं दिखेंगे 30 सेकंड के YouTube वीडियो ऐड
देश का वायरलेस टेली-डेंसिटी नवंबर 2016 के अंत के 85.90 से बढ़कर दिसंबर 2016 के अंत में 88.00 हो गई.