scorecardresearch
 

टेंपल रन ने बनाया वीडियो गेमिंग का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जो लोग मोबाइल गेमिंग के शौकीन हैं उन्हें अच्छी तरह पता होगा कि टेंपल रन बहुत ही पॉपुलर गेम है. अब इसने एक रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक एक अरब लोगों ने इसे अपने कम्प्यूटर, आईफोन, मोबाइल फोन वगैरह पर डाउनलोड किया है.

Advertisement
X
टेंपल रन
टेंपल रन

जो लोग मोबाइल गेमिंग के शौकीन हैं उन्हें अच्छी तरह पता होगा कि टेंपल रन बहुत ही पॉपुलर गेम है. अब इसने एक रिकॉर्ड बना दिया है. अब तक एक अरब लोगों ने इसे अपने कम्प्यूटर, आईफोन, मोबाइल फोन वगैरह पर डाउनलोड किया है.

Advertisement

इस गेम को इमांगी स्टुडियो ने बनाया था, इसमें ओरिजिनल सीरीज के अलावा टेंपल रन 2 का सीक्वल भी है. दुनिया में इससे ज्यादा डाउनलोड एक ही गेम का हुआ है और वह है ऐंग्री बर्ड्स. उसे भी एक अरब से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

इस टेंपल रन में टेंपल रन का टेंपल रन ब्रेव शामिल नहीं है. वह गेम डिज्नी स्टुडियो के सहयोग से बनाया गया था. टेंपल रन को बनाने वालों ने इसके बारे में कुछ दिलचस्प आंकड़े दिए हैं. तीन साल पहले जारी हुआ यह गेम कुल मिलाकर 216,018 'वर्ष' तक खेला गया. इसके अलावा इसमें 50 खरब मीटर की दूरी पूरी की गई.

स्टूडियो के अनुसार टेंपल रन खेलने वालों में 60 प्रतिशत महिलाएं हैं. दुनिया के तमाम देशों में चीन में यह सबसे ज्यादा खेला जाता है. चीन में गेमों के कुल डाउनलोड का 36 प्रतिशत टेंपल रन का ही होता है.

Advertisement

अमेरिका का नंबर उसके बाद है जहां 21 प्रतिशत लोगों ने इसे डाउनलोड किया है. जहां तक भारत की बात है तो यहां इसका सिर्फ 4 प्रतिशत डाउनलोड हुआ है.

Advertisement
Advertisement