scorecardresearch
 

अनचाहे दोस्‍तों को इग्‍नोर करने में मदद करेगी ये एप्‍प

अब एक ऐसी एप्‍प आ गई है, जिसकी मदद से यूजर्स के लिए अनचाहे लोगों को नजरअंदाज करना आसान हो जाएगा. यह एप्‍प सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मौजूद आपके डाटा का इस्‍तेमाल कर 'एंटीसोशल नेटवर्क' तैयार कर ऐसे लोगों की एक सूची तैयार करती है, जिनसे आप मिलना नहीं चाहते.

Advertisement
X
क्‍लोक एप्‍प
क्‍लोक एप्‍प

वैसे इंस्‍टाग्राम, फेसबुक और ट्‍व‍िटर दोस्‍तों से जुड़े रहने के लिए बेहतरीन प्‍लेटफॉर्म हैं. लेकिन, कई बार इसके चलते मुश्किल भी हो जाती है. आप अनजाने में ऐसे लोगों से टकरा जाते हैं, जिनसे आप मिलना नहीं चाहते. ऐसे लोगों को सामने देखते ही आपका मूड खराब हो जाता है. तो क्‍या हो अगर आपको पहले से ही इस बात का पता चल जाए कि अमुक व्‍यक्ति आपके बेहद करीब आने वाला है? साफ है कि आप उनकी शक्‍ल देखने से बच जाएंगे.

Advertisement

जी हां, अब एक ऐसी एप्‍प आ गई है, जिसकी मदद से यूजर्स के लिए अनचाहे लोगों को नजरअंदाज करना आसान हो जाएगा. यह एप्‍प सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर मौजूद आपके डाटा का इस्‍तेमाल कर 'एंटीसोशल नेटवर्क' तैयार कर ऐसे लोगों की एक सूची तैयार करती है, जिनसे आप मिलना नहीं चाहते.

'क्‍लोक' एप्‍प नाम की यह एप्‍लीकेशन आपके जान-पहचान के लोगों के आसपास होने की जानकारी तो आपको मुहैया कराएगी ही, साथ ही किसी अनचाहे शख्‍स के बेहद नजदीक आने पर आपको चेतावनी भी देगी.

अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट की खबर के मुताबिक एप्‍लीकेशन के बारे में कंपनी का दावा है, 'यह एप्‍प एक्‍स गर्लफ्रेंड या ब्‍वॉयफ्रेंड, सहकर्मियों, ऐसा व्‍यक्ति जो राह चलते रुक कर आपसे बात करना चाहता है- या कोई भी जिससे आप बात नहीं करना चाहते, से आपको दूर रखने में मदद करती है'.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि यह एप्‍लीकेशन 'आपको असल जिंदगी में छिपकर' रहने की इजाजत देती है. यह आपके वेब ब्राउजिंग से संबंधित जानकारी लेकर काम करती है. इस एप्‍लीकेशन की मदद से यूजर ऐसे कॉन्‍टेक्‍ट्स को अलग कर सकते हैं, जिनसे वे मिलना नहीं चाहते. यह एप्‍लीकेशन इंस्‍टाग्राम में अलग किए गए व्‍यक्तियों के बारे में पता लगाती है, और जैसे ही वे नजदीक आते हैं, ये आपको सचेत कर देती है.

कंपनी के मुताबिक क्‍लोक एप्‍प आपको यह बताती है कि आपके दोस्‍त और अनचाहे दोस्‍त कहां हैं. इससे आपको किसी खास शख्‍स के बारे में पता लगाने की मेहनत नहीं करनी पड़ती. फिलहाल यह एप्‍प सिर्फ आईफोन पर काम करती है.

इस एप्‍प को ब्रॉयन मूर और बजफीड के पूर्व क्रिएटिव डायरेक्‍टर क्रिस बाकर ने बनाया है. कंपनी को उम्‍मीद है कि भविष्‍य में वे इस एप्‍प में कई और फीचर्स भी जोड़ेंगे.

वॉशिंगटन पोस्‍ट से बातचीत में बाकर ने कहा कि निजी तौर पर उनका मानना है कि हम सोशल नेटवर्किंग का शिखर देख चुके हैं. टि्वटर और फेसबुक ने हमें एक भीड़ भरी जगह पर लाकर खड़ा कर दिया है. उन्‍होंने कहा, 'मेरा विचार है कि असामाजिक तत्‍वों की संख्‍या बढ़ने वाली है. जल्‍द ही आप इस तरह की अन्‍य एप्‍लीकेशन भी देखेंगे.

Advertisement
Advertisement