पिछले कुछ महीनों से ब्लैकबेरी के एंड्रॉयड फोन लाने की चर्चा जोरों पर थी
और इस फोन की कई तस्वीरें भी लीक हो रही थीं. अब कंपनी ने खुद इसका ऐलान कर
दिया है. जैसा कि अनुमान था, ब्लैकबेरी की ओर से एंड्रॉयड ओएस के साथ स्लाइडर स्मार्टफोन आ रहा है.
ब्लैकबेरी के सीईओ के मुताबिक, ब्लैकबेरी Priv स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा जिसमें एंड्रॉड ओएस होगा. इस स्मार्टफोन में लोगों की प्राइवेसी का खास ध्यान रखा जाएगा.
इस स्मार्टफोन की फोटो पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर लगातार लीक हो रही थी. पहले खबर यह थी कि इस स्मार्टफोन का नाम ‘Blackberry Venice’ होगा, लेकिन अब इसे ‘BlackBerry Priv’ नाम दिया गया है. यह स्मार्टफोन स्लाइडर होगा जैसा कि लीक फोटो में दिखाया गया है.
इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है पर CrackBerry वेबसाइट के मुताबिक इस स्मार्टफोम में 5.4 इंच की 1440p डिस्प्ले होगी और इसमें स्नैपड्रैगन 808 लगा होगा. इस फोन में 3GB रैम और 18 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा. साथ ही इस फोन का सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का हो सकता है.
यह फोन इस साल के आखिर तक बाजार में आ सकता है. हालांकि इसकी उपलब्धता और कीमत की आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.