कुछ समय से अफवाहों का दौर जारी था कि OnePlus वाल्ट Disney के स्वामित्व वाले Star Wars फ्रेंचाइजी के साथ मिलकर OnePlus 5T का एक स्पेशल एडिशन लॉन्च करेगा. आज कंपनी ने OnePlus 5T Star Wars लिमिटेड एडिशन की आधिकारिक घोषणा कर दी है. ये घोषणा बंगलुरू में कॉमिको-कॉन इवेंट के दौरान की गई. इस तरह आज अफवाहों पर ब्रेक लग गया.
हालांकि OnePlus ने ओरिजनल प्रोडक्ट को डिस्प्ले में नहीं उतारा था. लेकिन लिमिटेड एडिशन मॉडल की कुछ तस्वीरें कंपनी की ओर से साझा की गईं. इस स्पेशल एडिशन को व्हाइट और ब्लैक कलर में उतारा गया है. साथ ही इसके बैक बॉटम में Star Wars का लोगो भी प्रिंट किया गया है. स्मार्टफोन का फ्रंट स्टैंडर्ड ब्लैक कलर वाला ही है. लेकिन अलर्ट स्लाइडर रेड एक्सेंट वाला होगा.
कंपनी ने फिलहाल इस लिमिटेड एडिशन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन प्रेस स्टेटमेंट के मुताबिक, लॉन्च की तारीख और अन्य जानकारियां अगले हफ्ते तक उपलब्ध करा दी जाएंगी. हालांकि ये संभावना जताई जा रही है कि इसे 16 दिसंबर को लॉन्च किया जा सकता है. इस दिन Star Wars: The Last Jedi भी रिलीज होगी.
इसके अलावा OnePlus 5T Star Wars Edition भारतीय बाजार में एक्सक्लूसिव रूप से सेल किया जा सकता है. लिमिटेड एडिशन होने की वजह से इसकी संख्या भी लिमिटेड होने की पूरी संभावना है. साथ ही स्टार वार्स लिमिटेड एडिशन में स्टार वार्स से संबंधित सॉफ्टवेयर फीचर भी दिए जा सकते हैं.
इससे पहले OnePlus ने चीन में OnePlus 5T का 'लावा रेड' लिमिटेड एडिशन कलर वैरिएंट लॉन्च किया था. OnePlus 5T का 'लावा रेड' कलर एडिशन चीन की वेबसाइट पर नजर आ रहा था. इसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 29,300 रुपये) रखी गई है.