scorecardresearch
 

Galaxy S8 का कोई 'माइक्रोसॉफ्ट एडिशन' नहीं: सैमसंग

कुछ समय पहले ये जानकारी आम हुई थी जिसमें कहा जा रहा था कि सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के माइक्रोसॉफ्ट वर्जन लॉन्च होंगे. लेकिन अब सैमसंग ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें ये सब कहा जा रहा था.

Advertisement
X
Galaxy S8
Galaxy S8

Advertisement

कुछ समय पहले ये जानकारी आम हुई थी जिसमें कहा जा रहा था कि सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus के माइक्रोसॉफ्ट वर्जन लॉन्च होंगे. लेकिन अब सैमसंग ने उन खबरों का खंडन किया है जिसमें ये सब कहा जा रहा था.

आइएएनएस की खबर के मुताबिक, विंडोज सेन्ट्रल ने सैमसंग के एक प्रतिनिधि के हवाले से कहा कि, सैमसंग गैलेक्सी एस8, गैलेक्सी एस8 प्लस और गैलेक्सी नोट 8 माइक्रोसॉफ्ट ऑनलाइन और रिटेल दुकानों पर माइक्रोसॉफ्ट के एक यूनिक एक्सपीरियंस के साथ उपलब्ध हैं. जो ग्राहकों को श्रेष्ठ श्रेणी के उत्पादकता अनुभव को सुनिश्चित करता है. किसी भी सैमसंग गैलेक्सी प्रोडक्ट्स का कोई 'माइक्रोसॉफ्ट एडिशन' ब्रांड नहीं है.

अब यह सामने अया है कि लोगों को माइक्रोसॉफ्ट के स्टोर्स पर ले जाने के लिए यह खबरें प्रचार अभियान का हिस्सा थीं. गैलेक्सी एस 8 के कमर्शियल डेब्यू के कई दिनों बाद एक स्पेशल 'माइक्रोसॉफ्ट एडिशन' लॉन्च होने की खबरें सामने आई थी.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने नवंबर में अपने ऑनलाइन स्टोर से सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की बिक्री करना शुरू कर दिया था. इसमें वर्चुअल असिस्टेंट कॉरटाना, वर्ड, एक्सेल, वन नोट और आउटलुक जैसी प्री-लोडेड फीचर मौजूद हैं.

नोट 7 से मिली असफलता के बाद सैमसंग विशेष रूप से, गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस के सफल हो जाने से एक स्मार्टफोन निर्माता के रूप में अपनी छवि का पुनर्निर्माण करने में सफल रहा है.  

मार्केट रिसर्च कंपनी गार्टनर ने पिछले सप्ताह कहा कि गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस की बिक्री में जबरदस्त उछाल से सैमसंग ने 2017 की तीसरी तिमाही में दुकानों से खरीदे जाने वाले स्मार्टफोनों में एप्पल को पीछे छोड़ विश्व स्तर में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

Advertisement
Advertisement