एंड्रॉयड का नया वर्जन Nougat 7.0 अब नेक्सस के अलावा दूसरे स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो गया है. हालांकि अभी चंद स्मार्टफोन् ही हैं जिनमें इसका अपडेट मिल रहा है. मोटोरोला ऐसी कंपनी है जो पहले से एंड्रॉयड के नए वर्जन के अपडेट देने में जल्दी करती है. इस बार भी कंपनी ने अपने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिसमें एंड्रॉयड Nougat 7.0 के अपडेट दिए जाएंगे.
कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर योग्य स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिसमें नए अपडेट दिए जाएंगे. इस लिस्ट में 15 स्मार्टफोन शामिल हैं.
हैरानी की बात यह है कि हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Moto E3 Power में नए एंड्रॉयड का अपडेट नहीं मिलेगा. इसके अलावा Motot G(2015) में भी नए वर्जन का अपडेट नहीं मिलेगा. Moto Z और Moto G4 में सबसे पहले Nougat का अपडेट मिलेगा.
ये रही उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिनमें इस साल के आखिर में Nougat 7.0 के ओटीए अपडेट मिलेंगे.