scorecardresearch
 

मोटोरोला ने जारी की 15 स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिनमें मिलेगा Nougat 7.0

मोटोरोला ने एंड्रॉयड के नए वर्जन नूगट के अपडेट के लिए योग्य स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है. जानिए इस लिस्ट में आपका स्मार्टफोन है या नहीं.

Advertisement
X
इन स्मार्टफोन्स में मिलेंगे Nougat 7.0 का अपडेट
इन स्मार्टफोन्स में मिलेंगे Nougat 7.0 का अपडेट

Advertisement

एंड्रॉयड का नया वर्जन Nougat 7.0 अब नेक्सस के अलावा दूसरे स्मार्टफोन में मिलना शुरू हो गया है. हालांकि अभी चंद स्मार्टफोन् ही हैं जिनमें इसका अपडेट मिल रहा है. मोटोरोला ऐसी कंपनी है जो पहले से एंड्रॉयड के नए वर्जन के अपडेट देने में जल्दी करती है. इस बार भी कंपनी ने अपने उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिसमें एंड्रॉयड Nougat 7.0 के अपडेट दिए जाएंगे.

कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर योग्य स्मार्टफोन्स की लिस्ट जारी की है जिसमें नए अपडेट दिए जाएंगे. इस लिस्ट में 15 स्मार्टफोन शामिल हैं.

हैरानी की बात यह है कि हाल ही में भारत में लॉन्च हुए Moto E3 Power में नए एंड्रॉयड का अपडेट नहीं मिलेगा. इसके अलावा Motot G(2015) में भी नए वर्जन का अपडेट नहीं मिलेगा. Moto Z और Moto G4 में सबसे पहले Nougat का अपडेट मिलेगा.

Advertisement

ये रही उन स्मार्टफोन्स की लिस्ट जिनमें इस साल के आखिर में Nougat 7.0 के ओटीए अपडेट मिलेंगे.

  • Moto G (4th Gen)
  • Moto G Plus (4th Gen)
  • Moto G Play (4th Gen)
  • Moto X Pure Edition (3rd Gen)
  • Moto X Style
  • Moto X Play
  • Moto X Force
  • Droid Turbo 2
  • Droid Maxx 2
  • Moto Z
  • Moto Z Droid
  • Moto Z Force Droid
  • Moto Z Play
  • Moto Z Play Droid
  • Nexus 6

Advertisement
Advertisement