फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल की वापसी हो गई है और इस बार भी ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ग्राहक इस दौरान एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान कई एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. अगर आप कोई स्टॉक एंड्रॉयड वन फोन खरीदना चाहते हैं तो ये आपके लिए अच्छा वक्त हो सकता है. एंड्रॉयड वन फोन्स का ये फायदा जरूर रहता है कि अगले दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट आपको निश्चित तौर पर दिए जाएंगे.
मोबाइल बोनांजा सेल के दौरान फ्लिपकार्ट पर Nokia 6.1 Plus, Nokia 5.1 Plus और Motorola One Power जैसे एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.
सबसे पहले Nokia 6.1 Plus की बात करें तो इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल के दौरान इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट्स पर डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है. 6.1 Plus को पिछले साल Redmi Note 5 Pro से मुकाबले में उतारा गया था. इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ 5.8-इंच फुल HD IPS LCD डिस्प्ले मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं. वहीं सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. फिलहाल ये एंड्रॉयड पाई पर चलता है और एंड्रॉयड Q का अपडेट जल्द दिया जाएगा.
Nokia 5.1 Plus की बात करें तो इस स्मार्टफोन को ग्राहक सेल के दौरान 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के भी केवल 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट पर ही छूट दी जा रही है. इस स्मार्टफोन को Nokia 6.1 Plus के साथ ही लॉन्च किया गया था. इसमें MediaTek Helio P60 प्रोसेसर के साथ 5.8-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा रियर में दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. ये स्मार्टफोन पहले से ही एंड्रॉयड पाई पर चल रहा है और जल्द ही इसमें एंड्रॉयड Q का अपडेट दिया जाएगा.
अंत में Moto One Power की बात करें तो ये मोटोरोला का पहला एंड्रॉ़यड वन डिवाइस है. फिलहाल सेल में इसे 13,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है. यानी वास्तविक कीमत में 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. Moto One Power के काफी स्पेसिफिकेशन्स Nokia 6.1 Plus से मिलते-जुलते हैं. यहां स्नपैड्रैगन 636 प्रोसेसर और रियर में 16 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. हालांकि यहां ग्लास बॉडी की जगह मेटल बॉडी के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. कुछ महीने पहले ही इसमें एंड्रॉयड पाई का अपडेट दिया गया है और जल्द ही इसमें एंड्रॉयड Q दिए जाने की उम्मीद है.