उम्मीद है आपने Pokemon Go का नाम सुना ही होगा. हो सकता है आप इसे खेल भी रहे हों. लेकिन अगर आपको इससे बोरियत लगने लगी है, या बैट्री जल्दी खत्म हो रही है तो इसके कई उपाय हैं.
अगर गेम ही खेलना इतना ही पसंद आ गया है तो इससे भी अच्छे ऑप्शन्स हैं आपके पास और इसके लिए आपको पैसे भी नहीं देने होंगे. यकीन मानिए कई ऐसे स्मार्टफोन गेम्स हैं जो पोकेमॉन गो से ज्यादा बेहतर हैं और इनकी भी लत लग सकती है.
Badland
गूगल प्ले स्टोर के बेहतरीन गेम्स में से एक है Badland. इसे 2013 में लॉन्च किया गया था और 2 साल में काफी पॉपुलर हो गया है. यह साइट स्क्रॉलिंग एडवेंचर गेम है जो काफी रोमांचक है.
Stack
यह सिंपल और कलरफुल गेम है लेकिन इसकी लत लग गई तो मुश्किल है. इस फ्री गेम में स्लैब्स के ऊपर स्लैब्स रख के टावर बनाने होते हैं. अगर याद होगो तो नोकिया फोन में भी इस तरह का गेम था. इसकी खासियत यह है कि काफी सिंपल है और इसे खेलना भी आसान है.
Clash of Clans
एंड्रॉयड और iOS पर चलने वाला यह फ्री गेम काफी मजेदार है. इसे मल्टी प्लेयर भी खेला जा सकता है. इसकी खासियत यह है कि इसमें दुनिया भर के लोगों के साथ ग्रुप बना कर अपने विरोधियों को मात दे सकते हैं.
Asphalt 8 Airbone
यह गेम कार रेसिंग के दीवानों के लिए है. जिन्होंने NFS सीरीज के गेम खेले हैं, उन्हें यह गेम जरूर ट्राई करना चाहिए, क्योंकि इसके ग्राफिक्स जबरदस्त हैं और यह रियर ड्राइविंग का फील देता है.
Hill Climb Racing यह गेम दूसरे गेम्स के मुकाबले थोड़ा छोटा है और आपके मोबाइल का ज्यादा स्पेस भी नहीं लेता. इस गेम में अलग तरह की रेसिंग है जिसमें आपको जंगल, जमीन, चांद से ले कर अंडरग्राउंड में गाड़ी चला कर क्वाइन्स जमा करने होते हैं.