scorecardresearch
 

Vivo के इन 9 स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android Oreo का अपडेट

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी पहले Android Oreo का बीटा वर्जन अपडेट देगी और इसके बाद फाइनल बिल्ड दिया जाएगा. बीटा रीलीज के बाद यूजर्स को ओवर द एयर यानी OTA अपडेट मिलना शुरू होगा.

Advertisement
X
Vivo X9 Plus
Vivo X9 Plus

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स में Android Oreo देने का ऐलान किया है. इस वक्त एंड्रॉयड ओरियो लेटेस्ट मोबाइल ओएस है और कंपनियां धीरे-धीरे इसे अपने स्मार्टफोन्स के लिए जारी कर रही हैं. हालांकि वीवो अपने स्मार्टफोन्स में प्योर एंड्रॉयड नहीं देता है बल्कि कंपनी के एंड्रॉयड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम देती है.

Vivo के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा Android Oreo का अपडेट

Vivo X20

Vivo X20 Plus

Vivo X9s

Vivo X9s Plus

Vivo XPlay6

Vivo X9

Vivo X9 Plus  

रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स के लिए कंपनी पहले Android Oreo का बीटा वर्जन अपडेट देगी और इसके बाद फाइनल बिल्ड दिया जाएगा. बीटा रीलीज के बाद यूजर्स को ओवर द एयर यानी OTA अपडेट मिलना शुरू होगा. अपडेट आपके स्मार्टफोन में खुद से आएगा और इसका नोटिफिकेशन आपको दिया जाएगा. इसके बाद आप चाहें तो अपने फोन का बैकअप लेकर अपडेट कर सकते हैं.

Advertisement

मैनुअली अपडटे चेक करने के लिए आप मोबाइस की सेटिंग्स में जा कर देख सकते हैं. सेटिंग्स में जा कर एबाउट फोन पर टैप करें और आपको यहां सिस्टम अपडेट का ऑप्शन मिलेगा. यहां से अपडेट चेक कर सकते हैं. इस अपडेट के साथ जाहिर हैं स्मार्टफोन में बहुत कुछ बदलेगा. नए फीचर्स मिलेंगे नए ट्रांजिशन ने लेआउट भी मिलेंगे. ये सभी स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में लॉन्च किए गए थे.

Advertisement
Advertisement